ETV News 24
Other

फूलों की वर्षा कर पुलिस कर्मियों का किया स्वागत

पुलिस ही कोरोना वायरस के असली योद्धा है: डॉ गीता आर्या

सच्चे योद्धा को करते हैं नमन

डेहरी ओन सोन रोहतास

संवाददाता-मदन कुमार

पुलिस ही कोरोना वायरस के असली योद्धा है। मैं सच्चे योद्धा को नमन करती हूं उक्त बातें महिला सशक्तिकरण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गीता आर्या ने लॉक डाउन में अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों को फूलों की वर्षा कर स्वागत करने के उपरांत कहीं । आर्य ने कहा कि कोरोना वायरस जैसे महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है ,लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं ,वहीं पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ साथ सिपाही तक दिन रात देश की सेवा में लगे हुए हैं अगर यह लोग नहीं रहे तो लॉक डाउन का पालन संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी ,सफाई कर्मी, पत्रकार डॉक्टर सहित तमाम जरूरी सेवा से जुड़े कर्मी जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं ,पुलिस कर्म योगियों को सम्मानित करते हुए मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है । गीता आर्या ने कहा कि सम्मानित करने से पूर्व मैं कर्मठ एवं इमानदार पुलिस अधीक्षक सतवीर सिंह से दूरभाष पर बधाई दी । विदित हो कि मंगलवार को महिला सशक्तिकरण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता आर्या और आप पार्टी के नगर अध्यक्ष रितेश कुमार ने डेहरी कर्पूरी चौक पर पुलिस कर्मी जो रात दिन एक कर लॉक डाउन में अपनी जान जोखिम में डाल अपना कर्तव्य निभा रहे हैं उन महा योद्धा को शाम 6 बजे डियूटी पीरियड में महिला सिपाही और पुलिस जवानों को सोशल डिस्टेंस बनाते हुए उनके कदमों में फूल रखकर और उनके ऊपर फूल बरसाकर इनका स्वागत किया गया । वही आप पार्टी के नगर अध्यक्ष कुमार ने बताया डेहरी में पहली बार इस तरह के सराहनीय कार्य करने वाली महिला सशक्तिकरण के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गीता आर्या हमारी माता है उन्होंने आज पुलिसकर्मी है वह भी अपना घर द्वार छोड़कर हमारे रक्षा के लिए हमारे शहर में है इनका मनोबल बढ़ाने के लिए हम हर संभव प्रयास करें इनका दिल किसी कारण ना दुख है हम लोगों को इन्हें प्रोत्साहित स्वागत कार्य करना चाहिए।

मौके पर प्रशिक्षु महिला दरोगा प्रिया कुमारी, सुकन्या कुमारी, एएसआई मुकेश कुमार, परमानंद सिंह ,राजकुमार हार्दिक पुलिसकर्मी का स्वागत हुआ।

Related posts

मजदूरों को भिजवाने को ले दूसरे जिलों के डीएम ने लिखा पत्र

admin

पीछे से टकराई ट्रक ,धू धू कर जल गया इंजन

admin

पूर्णिया में दिखा जनता कर्फ्यू का असर दुकाने बंद सड़को पर पसरा रहा सन्नाटा

admin

Leave a Comment