ETV News 24
Other

लखनऊ के चौराहे पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों को ध्यान में रखते हुऐ सैनिटाइजर का वितरण किया

उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

लखनऊ – पूरे भारत मे कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन है, सभी अपने घरों में सुरक्षित रह रहे है। एक पुलिस विभाग ही ऐसा है जो हर मुश्किल घड़ी में दिन रात एक करके अपनी ड्यूटी दे रहा है । चौराहों पर एवं बैरिकेडिंग पर पुलिस विभाग के कर्मचारी लॉक डाउन का पालन करवाने में कई लोगो के सम्पर्क में आ रहे है ऐसे में उन्हें संक्रमण होने के भी खतरे हो रहे है, हालांकि सभी पर्याप्त ध्यान दे रहे है। इसी को ध्यान में रखकर लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के लीडर,सोशल एक्टिविस्ट,आशा वेलफेयर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष एवं एक मीडिया हाउस में कार्यररत बृजेन्द्र बहादुर मौर्य द्वारा चौराहे पर एवं बैरिकेडिंग पर मौजूद पुलिस के जवानों को सैनिटाइजर वितरण किया गया। बृजेन्द्र बहादुर मौर्य ने बताया की प्रतिदिन ऑफिस आते जाते पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी को देख मन मे उनके प्रति और सम्मान की भावना जागृत होती थी। टीम के सदस्य राजेश मल्होत्रा का इस मुहिम में महत्वपूर्ण योगदान रहा,फोन पर विचार विमर्श करने पर राजेश मल्होत्रा ने सैनिटाइजर का प्रबंध किया और इसके वितरण का जिम्मा बृजेन्द्र बहादुर मौर्य ने लिया चूँकि एक मीडिया संस्थान में कार्यरत होने के कारण उन्हें मीडिया पास जारी हुआ है। बांटने से पहले हाथो एवं शरीर के ऊपर कपड़ो को समुचित तरह से सैनिटाइजर से सैनिटाइज करने के पश्चात ही सैनिटाइजर की शीशियां वितरित की गई है। प्रत्येक शीशी 200 एमएल की है। इन स्थानों पर सैनिटाइजर बांटा गया है । सेक्टर 25 इंदिरानगर चौराहा, शालीमार चौराहा,लेखराज मेट्रो स्टेशन,कुकरैल पुल बैरिकेडिंग नाईट शिफ्ट एवं डे शिफ्ट,
मध्य कमांड के आगे चौराहा डे एवं नाईट शिफ्ट,बन्दरिया बाग चौराहा नाईट शिफ्ट एवम डे शिफ्ट एवं पिआरवी,कैंट के नाईट शिफ्ट एवं डे शिफ्ट लोरेटो चौराहा डे एवं नाईट शिफ्ट, देवी खेड़ा बैरिकेडिंग डे एवं नाईट शिफ्ट, डीजीपी ऑफिस मोड़ डे शिफ्ट,निशातगंज पुल,बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन के नीचे पिआरवी आदि में पुलिस के जवानों को सैनिटाइजर का वितरण किया गया है। यह प्रथम चरण का हिस्सा है,दूसरे चरण में और स्थान कवर किये जायेंगे।

Related posts

एक ऐसा गांव जहां लोग प्याज और लहसुन का नहीं करते हैं इस्तेमाल

ETV NEWS 24

हार्वेस्टर व दो ट्रैक्टरों के बैट्री की चोरी

admin

जिले में कई जगह मनाया गया संविधान दिवस ,दिलाई गई शपथ

ETV NEWS 24

1 comment

समर बहादुर सिंह April 18, 2020 at 8:46 am

Nice

Reply

Leave a Comment