ETV News 24
Other

नीतू सोनू ने ठाना है कोरोना को भगाना है अकोढ़ीगोला प्रखंड के असहाय लोगों को भोजन कराना है: राजीव रंजन सिंह

सोनू सिंह ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख 51 हजार रुपया का चेक प्रदान किया

जिला परिषद सदस्य नीतू सिंह अपने निजी मद से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख 51 हजार तथा अपना 1 वर्ष का मानदेय दिया

डेहरी ऑन सोन रोहतास

अकोढ़ी गोला प्रखंड के जिला परिषद सदस्य नीतू सिंह व समाज सेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह के द्वारा हर घर मे कोरोना से बचाव के लिए दो मास्क व एक साबुन का वितरण किया । राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने कहा कि नीतू सोनू ने ठाना है कोरोना को भगाना है अकोढ़ीगोला प्रखंड के गरीबों को भोजन कराना है। समाजसेवी सोनू सिंह ने बताया कि अकोढ़ी गोला प्रखण्ड वासियो के लिए दस हज़ार मास्क मंगाया गया है । प्रखण्ड क्षेत्र के हर घर मे दो मास्क व एक साबुन का वितरण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि अकोढ़ी गोला प्रखण्ड के पंचायतों में दस दस क्विंटल चावल दिया जा रहा है जिसे गरीबो के बीच वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर आज हमारा देश लॉक डाउन की स्थिति में है लोग धैर्य के साथ घर मे रह कर इसे दूर करने में सहयोग कर इससे जीत हासिल कर ले तभी हम देश के एक अच्छे नागरिक के रूप में जाने जाएगे। विदित हो कि जिप सदस्य नीतू सिंह व समाज सेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख एक्वायन हजार व जिप सदस्य नीतू सिंह ने मुख्य मंत्री राहत कोष में अपने निजी मद से एक लाख व अपना एक वर्ष का मानदेय देकर एक मिसाल भी कायम किया है। वही डिहरी नगर परिषद द्वारा बनाया जा रहा गरीबो के भोजन में भी तीस क्विंटल चावल देकर गरीबो की सेवा कर रहे है। उन्होंने बताया की समाज की सेवा करने की प्रेरणा उनके पिता स्व0 ई0 ललन सिंह से मिली है। वे हमेशा गरीबो की सेवा करते रहते थे। हम उनकी ही सीख ले कर आज इस संकट की घड़ी में प्रखण्ड वासियो की सेवा के लिए ततपर है।

Related posts

मनोनीत कर वरिष्ठ समाजसेवी आलोक अग्रवाल बनाएँ गये नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉन्फिडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष

admin

बारा को हराकर बालक की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

admin

कोरोना महामारी के संकट काल में मनुष्य  बुद्धि और विवेक से काम लें: राजीव रंजन सिंह

admin

Leave a Comment