ETV News 24
Other

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा बचाव की हर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा

उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

लखनऊ – कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयासरत हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर 56 फायर टेंडर का लोकार्पण करने के साथ ही इनके वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जिलों में रवाना किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह अपने सरकारी आवास से 56 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन सभी का उपयोग कोरोना संक्रमण से जंग में शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों को सैनिटाइज करने में होगा। प्रदेश में जल्द 35 और वाहन भी खरीदे जाएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने का हमारा प्रयास जारी है। हमने आज जिन फायर टेंडर का लोकार्पण किया है, यह सभी अब शहरों के साथ गांवों में भी जाकर सैनिटाइजेशन करेंगे। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में सैनिटाइजेशन के लिए स्वीकृत प्रथम फेज के 56 फायर टेंडर का आज लोकार्पण किया गया है। मुझे प्रसन्नता है कि प्रदेश के सभी फायर टेंडर्स आज सेनेटाइजेशन के कार्य के साथ प्रतिबद्धता से जुड़ रहे हैं । आज इनके साथ अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त 56 नए फायर टेंडर जुड़ रहे हैं। यह अत्याधुनिक उपकरणों से फायर टेंडर किसी भी प्रकार के विषाणु अवरोधक कार्य को करने के लिए या विषाणुओं को समाप्त करने के लिए सेनेटाइजेशन के कार्य में भी तत्काल लगेंगे उन्होंने कहा कि आज से लगभग दस दिन पहले पुलिस महानिदेशक और अपर मुख्य सचिव गृह को इस बारे में कहा था।

Related posts

इस वैश्विक कोरोना महामारी आपदा में से फंसे सभी लोगों को फुड खदय समाग्री बितरण किया गया

admin

भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजीव कुमार सिन्हा के द्वारा खाद सामग्री वितरण

admin

गैस लीक कांड एवं रेलकांड हादसा जनसंहार है- बंदना सिंह

admin

Leave a Comment