ETV News 24
Other

ग्रामीणों ने श्रमदान कर गांव की सफाई की

संझौली/रोहतास

प्रखंड के मंझोली पंचायत के सियरुआ गांव में ग्रामीणों ने श्रमदान कर गांव की नली साफ की सरकार ने सफाई, चूना, बीलिचिंग पाउडर डालने के लिए 14 वें वित्त आयोग की राशि को खर्च करने का निर्देश दी है। लेकिन कर्मियों की उदासीनता से गांव में सफाई नहीं हुई।कोरोना को ले सफाई पर जोर दिया गया है। ग्रामीणों ने खुद सफाई की। गांव की गलियों को सेनिटाइज किया गया। कोरोना को ले लॉकडाउन में लोगों को घर से निकलने पर रोका गया।ग्रामीणों ने बेसहारा, आश्रयहीन, लोगों के लिए लगभग 10 क्विंटल चावल, 50 किलो चनादाल, अरहर दाल व आटा बीडिओ कुमुंद रंजन के माध्यम से गरीबों के घर पहुंचाएं। ग्रामीणों ने एकस्वर में कहा कि कोई भूख से नहीं मरेगा।
मौके पर अनिल सिंह, मनीष सिंह, रविशेखर सिंह, मुन्ना साह, रवि शर्मा, विनोद पाल, उमेश बैठा, गोधन पासवान, बिजली पासवान, उमेश राम, शिवभूखन साह, संजय कुशवाहा आदि थे।

Related posts

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों को एक सप्ताह तक बंधक बनाने से एक की मौत के खिलाफ माले का प्रदर्शन

admin

बेगूसराय में एक मंदिर से बदमाशों ने अष्ट धातु के विष्णु भगवान की मूर्ति की चोरी

ETV NEWS 24

नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

admin

Leave a Comment