ETV News 24
Other

पूर्व मंत्री ने झूठे मुकदमे में फंसाने का प्रशासन पर लगाया आरोप

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल,बिहार

मामला सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र की है।
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वर्तमान बीजेपी कार्यकर्ता विश्वमोहन कुमार,ने बताया की चल रही लॉक डाउन की उल्लंघन करने के खिलाफ प्रशासन पिपरा ब्लॉक CO, राजीव कुमार,ने मेरे खिलाफ राजनीति के तहत अपने बचने के लिए मुझ पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है।
पूर्व मंत्री ने बताया की धार्मिक कार्यक्रम के लिए राणा सुदीप सिंह,रतौली के हैं।
बाहर से कुछ कलाकारों को मंगाया था।
पूर्व मंत्री ने ये भी बताया की 25,मार्च को हो रहे कार्यक्रम के वीडियो में देखा जा रहा है की पिपरा ब्लॉक के BDO, के साथ बगल कुर्सी पर बैठे CO, राजीव कुमार, कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त लेते नजर आ रहे हैं।
25,मार्च की इस कार्यक्रम वीडियो की जाँच भी की जा सकती है।
वहीं पिपरा CO, राजीव कुमार, से फोन पर सम्पर्क किया गया तो जैसे ही मुकदमें बारे में पूछा गया तो बोले अभी बिजी हैं मुकदमा कर दिया गया है।
बाद में बात करते हैं।
जब बाद में फोन पर सम्पर्क किया गया तो कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया साथ ही कोरोना वायरस में काम का हवाला देते हुए फोन काट दिया गया।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आईए सुनते हैं पूर्व मंत्री की जुबानी।

Related posts

समस्तीपुर में कोरोना महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों व गरीबों की भुखमरी की नौबत

admin

नियोजित शिक्षकों का हड़ताल 42वा दिन भी जारी

admin

बीडीओ ने किया क्वारंटाइन स्थल का निरीक्षण

admin

Leave a Comment