ETV News 24
Other

नियोजित शिक्षकों का हड़ताल 42वा दिन भी जारी

मसौढ़ी/बिहार

रिपोर्ट- नीरज कुमार

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ धनरूआ के अध्यक्ष सह अनुमंडल संयोजक गजेंद्र कुमार हिमांशु ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अनुमंडल के सभी नियोजित शिक्षक हड़ताल पर 42वा दिन भी डटे रहे इन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा नियोजित हड़ताली शिक्षकों को माह जनवरी की वेतन भुगतान को दिया गया आदेश हास्य पद एवं गैर जिम्मेदाराना है तथा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन के तानाशाही चेहरा को दर्शाता है उन्हें जनवरी माह के साथ फरवरी माह का भी वेतन भुगतान हड़ताली शिक्षकों को बिना शर्त देने का निर्देश क्रोना संक्रमण को देखते हुए दिया जाना चाहिए था ज्ञातव्य है कि नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से हड़ताल पर हैं राज्य सरकार से बार-बार वार्ता के लिए आगरा करने के बावजूद सरकार के द्वारा हड़ताल समाप्त करने के लिए कोई पहल नहीं किया जा रहा है जिससे शिक्षकों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त हो रहा है सरकार के इस आपदा की घड़ी में शिक्षकों के प्रति संवेदनशील होना गैर जिम्मेदाराना पहल है जबकि हड़ताली शिक्षक इस आपदा की घड़ी में सरकार के साथ खड़ा है लॉक डाउन के पहले भी क्रोना वायरस को लेकर पूरे राज के नियोजित शिक्षकों ने जागरूकता अभियान चलाकर समाज को जागरूक करने का काम किया है ऑनलाइन जागरूकता अभियान में नियोजित शिक्षक लगे हुए हैं सरकार को शिक्षकों से वार्ता कर इनकी समस्याओं का समाधान अभिलंब करना चाहिए ताकि शिक्षकों और सरकार के बीच जो गतिरोध बना हुआ है वह समाप्त हो सके

Related posts

लोक शिकायत निवारण मे दो थाना थानाध्यक्षो पर जुर्माना

admin

लॉकडाउन में सब्जी बेचने को लेकर विवाद , जमकर चले लाठी – डंडे

admin

साइंस सिटी आवासीय सोसाइटी से भारी मात्रा में शराब बरामद

admin

Leave a Comment