ETV News 24
Other

एसडीपीओ ने दलितों के बीच किया खाद्यान्न सामग्री का वितरण

सासाराम

रोहतास जिला के बिक्रमगंज में वैश्विक नोवेल कोरोना महामारी से बचने को लेकर हर कोई लॉक डाउन होकर जिंदगी की जंग लड़ रहा है। इसके मद्देनजर बाजार के साथ सारा कारोबार ठप पड़ गया है।हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। यातायात व आवागमन के सारे संसाधन बंद पड़े है। जिसका ब्यापक असर रोजकमाने खाने वालों पर पड़ रहा है।
21 दिनों के लॉक डाउन के वजह से गरीब, मजदूर ,किसान आदि वर्गों के छोटे बड़े सभी कारोबारियों का का हालत पस्त होते दिख रहा है।इस आपदा में हर कोई एक दूसरे का साथी बनने के फिराक में मददगार साबित हो रहा है। शहर से गांव तक नौकरशाह से लेकर जनप्रतिनिधि, राजनीतिक, समाजिक संगठन आदि वर्ग के लोग गरीब असहायों के मदद के लिए खाद्यान सामग्री वितरण करे है।ताकि कोई भूखा नही रह सके।
ऐसे में बिक्रमगंज एसडीपीओ राजकुमार ने भी गरीब व निर्धन परिवारों के प्रति अपनी उदारता दिखाई और शहर के बीचोबीच काव नदी के पुल के समीप झोपड़ीनुमा घर मे रहे सिलकुटुवा समुदाय के लोगो के बीच राहत सामग्री का वितरण किया।
डीएसपी राज कुमार ने बताया कि गरीब कामगारों की पीड़ा सुन अपने निजी राशि से खाद्य सामग्री वितरण करवाए। इस विकट संकट में समाजसेवी को असहाय, जरूरतमंद लोगों को मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर अवर निरीक्षक संजीत पांडे, कार्यालय कर्मी संतोष सिंह,वाहन चालक उमेश सिंह,सुरक्षा गॉर्ड मुकेश सिंह,सुरक्षा गार्ड रवि कुमार,सिपाही अभिमन्यु कुमार सिंह, महिला सिपाही प्रिया उपाध्याय के साथ बबली कुमारी उपस्थित रहे

Related posts

मुखिया द्वारा कोरेंटाईन सेंटर को कराया जा रहा छिड़काव

admin

मोहान रोड पहुँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ लिऐ व्यवस्थाओं जायजा

admin

राष्ट्रीय साइंस ओलंपियाड में आयुष मेमोरियल पब्लिक स्कूल के शिवम सौरभ ने किया 18 वा स्थान प्राप्त

admin

Leave a Comment