ETV News 24
Other

गरीबों और मजदूरों को भोजन करा रहे वीआईपी के सिपाही

करगहर । संकट में फंसे इंसान की सेवा हीं नारायण की सेवा है। करगहर प्रखंड के रामपुर नरेश में लगभग सौ की संख्या में फंसे घूमंतू मजदूर परिवारों को शनिवार को विकाशील इंसान पार्टी के युवा नेता इंजीनियर विवेक सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खबर मिलते ही तुरंत रामपुर नरेश पहुंच कर संकट के इस घड़ी में फंसे लोगों खाना खिलाने की सेवा में जुट गए हैं।सोसल डिस्टेंस के ख्याल रखते हुए कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन में प्रतिदिन सैकड़ों गरीबों और जरूरतमंदों के पेट की आग बुझा रहे हैं। युवा नेता विवेक सिंह कुशवाहा कहा वीआईपी द्वारा किचेन की व्यवस्था की गई।साथ ही लोगों को अपने घरों में लॉक रहने की नसीहत देते हैं और दैनिक मजदूर, प्रवासी मजदूर और सार्वजनिक स्थलों पर भूखे लोगों को भोजन कराने का अभियान चला रहा साथ मास्क व साबुन भी दिया जा रहा है ।इस अभियान से प्रतिदिन 200 लोगों के लिए खाना खिलाया जा रहा हैं। अभियान के दौरान खुद की सुरक्षा के लिए शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन करते हुए खाना बनता है और गरीबों के पास पहुंच जाता है।रामपुर नरेश में लगभग से अधिक मजदूर फंसे हैं। ये मध्यप्रदेश व उतरप्रदेश के अन्य जिलों से यहां जड़ीबूटी बेचने के लिए आए थे। अचानक लॉकडाउन की वजह से घर नहीं जा सके हैं। ऐसे में इन्हें प्रतिदिन वीआईपी के सिपाहियों द्वारा खाना पहुंचा जा रहा है। रामपुर में घूमंतू मजदूर ने बताया कि हम सभी जड़ीबूटी बेचकर जीविकोपार्जन करने आए थे। लॉकडाउन की वजह से काम बंद है। भोजन की किल्लत हो गई थी।

Related posts

घटना को याद कर आज भी सिहर जाते है बारा ग्राम वासी।

admin

जननायक कर्पूरी ठाकुर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, मधेपुरा का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

admin

सूचना भवन सभागार में बूथ एप्प को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गयी

ETV NEWS 24

Leave a Comment