ETV News 24
Other

भुखमरी से तड़प रहे घुमंतू प्रजाति के मदद के लिए पहुँची भाजपा जिला मंत्री , कराया राशन मुहैया –

करगहर –वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर पूर्णतः लाक डाउन मे फंसे करगहर प्रखंड के रामपुर नरेश मे घुमंतू प्रजाति के पन्द्रह परिवार के लगभग सौ लोग जिनके बच्चे- बच्चीयो के सहित परिजन भी भूख से तड़प रहे थे । यायावर प्रजाति के लोग जो अपने परिवार के साथ जड़ी बूटी बेचकर अपना जीविकोपार्जन चलाते थे कि अचानक पूर्णतः लाक डाउन होने से अपने गृह स्थान जो कुछ परिवार डभौरा ,बडगड इलाहाबाद ( उत्तर प्रदेश),रीवा (मध्य प्रदेश )छत्तीसगढ जाने को मजबूर हो गए और भुखमरी के कगार पर पहुंच गये । जैसे तैसे मीडिया के माध्यम से यायावर प्रजातियो के परिवारो ने अपना दुखड़ा सुनाया । इस खबर की जानकारी जैसे ही भाजपा जिला मंत्री गुलबासो पांडेय को लगी तुरंत उन गरीब असहायो के बीच घुमंतू लोगो के लिए खाने-पीने की सामग्री लेकर मदद के लिए पहुंची । एवं उन घूमंतू परिवारों के बीच जाकर सोशल डिस्टेंस के ख्याल रखते हुए सेंटाइजर से हाथ सेनटाइज करा कर सभी घूमंतू परिवारों को साबुन व मास्क के साथ राशन के पैकेट मुहैया कराया। वहीं भाजपा जिला मंत्री गुलबासो पांडेय ने घूमंतू परिवारों से अपील किये कि आप लोग दुरी बनाकर रहें । अपने झोपड़ी से अनावश्यक बाहर घूमने ना जायें लाकडाउन का पालन करें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन के कारण सबसे परेशानी दैनिक मजदूरों की है जो प्रतिदिन कमाते है तो खाते है । मैं नही चाहती हुँ कि कोई भी गरीब परिवार खाने के लिए तडपे। मैं अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीब लाचार एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए हर संभव मदद करने का प्रयास करूँगी । इस विपदा की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की मदद करना मेरा फर्ज है। और मैं हर संभव लोगों के मदद के लिए खड़ी रहुंगी ।

Related posts

समस्तीपुर पुलिस ने 3 शातिर अपराधी को कल्याणपुर थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार ,3 मौके से फरार।

admin

मानव श्रृंखला को ले उप प्रमुख के नेतृत्व में निकली जागरूकता रैली

admin

हत्या के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण , एसडीपीओ ने कहा आज से अन्य अभियुक्तों के घर की होगी कुर्की

ETV NEWS 24

Leave a Comment