ETV News 24
Other

कोरोना वायरस की महामारी को लेकर पंचायत के मुखिया तिला देवी ने चलाया जारूकता अभियान

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल,बिहार।

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित हरिहर्पट्टी पंचायत के मुखिया तिला देवी ने अपने पंचायत के वार्ड-वार्ड में जाकर चलाया जागरूकता अभियान।
मुखिया तिला देवी ने बताया की सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोरोना वायरस की महामारी के अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत के वार्ड-वार्ड में जाकर स्पीकर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
वहीं लोगों को हाथ की साफ सफाई कपड़े, घर, आंगन, अगल बगल, की सफाई के साथ हाथ ना मिलना, दूरी बना के रखना, भीड़ भाड़ जगहों से बचना,भीड़ नहीं लगाना, मास्क लगाना, घरों से नहीं निकलना,घरों में ज्यादा समय विताना इत्यादि के बारे में बताया।
जागरूकता अभियान में साथ दिया मुखिया पति योगेंद्र पासवान, उपमुखिया पति अरुण सरदार, पंचायत समिति सुरेंद्र यादव, अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related posts

चलती कार में लगी आग

admin

साइबर अपराधियों ने की 83 हजार रूपए की निकासी

admin

बिहार में पर्यावरण के क्षेत्र में कई काम हो रहे हैं:- मुख्यमंत्री

admin

Leave a Comment