ETV News 24
Other

सासाराम प्रखंड प्रमुख,उप प्रमुख सहित सभी पंचायत समिति सदस्यों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में समर्पित किया एक माह का मानदेय

सासाराम

रोहतास विश्वव्यापी महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस को हराने के लिए जहां सरकार पूरी तरह कमर कस चुकी है।वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इससे बचाव के लिए मैदान में कूद चुके हैं। सासाराम प्रखंड प्रमुख राम कुमारी देवी ने बृहस्पतिवार को सभी पंचायत समिति सदस्यों से दूरभाष पर बात की।सभी ने आम सहमति बनाते हुए निर्णय लिया है कि,वे लोग अपने एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देंगे ताकि,किसी भी विकट परिस्थितियों में कोरोना वायरस से निजात पाने में सहयोग हो सके
इस दौरान प्रखंड प्रमुख राम कुमारी देवी ने बताया कि,यह फैसला हमलोगों ने देशहित में लिया है।आज पूरा देश कोरोना जैसे खतरनाक वायरस को लेकर चिंतित है।उन्होंने लोगों से अपील की है कि,इससे डरने की बात नही है बल्कि हिम्मत के साथ इसे हराने की जरूरत है।इसमें लोग विशेष सतर्कता बरतें।अपने घरों से बाहर न जाएं और न ही किसी सदस्य को जाने दें।उन्होंने कहा कि,लॉकडाउन के दौरान सरकार के फैसले का समर्थन करें ताकि पूरा देश एकजुटता के साथ कोरोना को हराया जा सके।जो भी बाहर से लोग आते हैं उनसे विशेष दूरी बनाएं रखें। और वैसे लोगों के बेहतर इलाज के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन से सहयोग ले प्रमुख ने प्रखंड के सभी राशन दुकानदार भाइयों से अपील करते हुए कहां कि हमारे सासाराम प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा प्राइस मूल लिस्ट जारी किया गया है अगर वैसे दुकानदार आम जनता से उस प्राइस मूल्य से अधिक रुपए लेकर खाद्यान्न सामानों की कालाबाजारी करते हैं तो आम जनता के द्वारा शिकायत मिलने पर उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी

Related posts

कोचस नगर महात्मा गांधी चौक पर स्थित सब्जी मार्केट में भीषण आग लगी से सैकड़ों गरीब फुटपाथी लाखों की समान जलकर राख

admin

“लॉक डाउन में अग्निशमन के द्वारा मसौढ़ी नगर क्षेत्र को किया जा रहा सैनीटाइज@# Etv News 24”

admin

जनवेदना मार्च निकाला अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने

ETV NEWS 24

Leave a Comment