सदाक़त आश्रम पटना से ऐतेहासिक मार्च के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आहवन पर बिहारप्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में बढ़ते बेरोजगारी और असीमित महंगाई एवं गिरती अर्थव्यवस्था,हो रहे मजदुर एवं किसानों की बदहाली,गिरती कानुन व्यवस्था के खिलाफ जनवेदना मार्च निकाला गया जिसका मै भी का सहभागी बना।
बीजेपी जेडीयू सरकार जनाक्रोश के भय से भयभीत,तानाशाही व निरंकुशता का प्रदर्शन करते हुए शांतिपूर्ण पैदल मार्च हड़ताली मोड़ पर अनेको युवा कार्यकर्ताओं पर पुलिस बल पूर्वक लाठी, आंसू गैस, हवाई फायर, वाटर कैनन का प्रयोग कर युवा कांग्रेस के साथियों को डराया गया।मौके उपरान्त मुझे भी पुलिस की लाठी से हाथ में गंभीर चोट लगी है।इस मौके उपरान्त कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा,तारिक अनवर,सांसद अखिलेश,किशनगंज सांसद डा0 जावेद, प्रदेश युवा सचिव मो0 अरफराज साहिल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकताओ को गिरफ्तार कर कोतवाली थाना में रखा गया।
घायल कार्यकर्ताओं के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
आवाम के हको हुक़ूक़ की लड़ाई के लिए कोई भी क़ुरबानी देने को तैयार हूँ।