ETV News 24
Other

महंगाई की मार की दंश झेल रहे गरीब – राकेश मिश्रा

करगहर — लाकडाउन में गरीबों के उपर महंगाई कहर देखकर करगहर प्रखंड के युवा समाजसेवी राकेश मिश्रा ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक दुकान खोलने का आदेश दिया गया है । लेकिन दुकानदार सब्जी वाले हो किराना वाले हो सभी दुकानदार दाम से बढ़ाकर चीजों को बेच रहे हैं। जिससे गरीब गुरबो को महंगाई का दंश झेलना पड़ रहा है।आलू , टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, लहसुन, बैगन, गोभी एवं अन्य सब्जियों पर भी दाम से अधिक मूल्य पर बढ़ाकर बेचा जा रहा है । किराने के सामान में सरसों का तेल रहा था वही आज सरसों तेल ,चीनी ,दलहन तिलहन एवं अन्य चीजों की कीमतों में भी बढ़ोतरी करके बाजार में बेचा जा रहा है। जिसको देखते हुए गरीब लोगों में निराशा का भाव है । उन्होंने कहा कि मैं प्रशासन से निवेदन करता हूं कि वह इस महंगाई पर लगाम लगाएं ताकि गरीबों को उचित मूल्य पर समान मिल सके।साथ प्रशासन से मांग करता हुँ कि सभी जगहों पर सेंटराइजर का छिड़काव हो रह है पर हमारे प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई दवा का छिडकाव नही किया रहा है नही सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है ।माहामारी के देखकर स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द सेंटराइजर का छिड़काव करना चाहिए।

Related posts

भाकपा के दो दिवसीय जिला संगठित सम्मेलन का आयोजन

admin

जिलाधिकारी महोदया व पुलिस अधीक्षक महोदय भ्रमण शीला रह कर लाॅक डाउन का लिया जायजा

admin

जहानाबाद जिला भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्यों की नई सूची जारी की गई

admin

Leave a Comment