ETV News 24
Other

जुमा के नमाज मस्जिदों में नही कि गई आदा,अपने अपने घरों लोगों पढ़े जोहर का नमाज

करगहर –कोरोना वायरस के प्रकोप पर काबू पाने के लिए देश भर में लॉकडाउन को देखते हुये करगहर के मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा शुक्रवार दोपहर पढ़ी जाने वाली विशेष जुमे नमाज की नमाज मस्जिदों में नही पढ़ी गई। हजारों मुसलमानों ने अपने अपने घरों में ही जोहर की नमाज अदा की । शहर की जामा मस्जिद के इमाम इमरान अंसारी व न्यू मस्जिद के इमाम अजहर आलम ने गुरुवार को मुस्लिम समाज से शुक्रवार की नमाज मस्जिद के बजाय घरों में अदा करने की अपील की थी।। न्यू मस्जिद के इमाम अजहर आलम व जमा मस्जिद के सदर सनौवर राईन ने शुक्रवार को कहा कि तमाम मौलानाओं की मुस्लिम समाज से की गयी अपील काम आयी और मुस्लिम समाज के लोग जुमे की नमाज पढ़ने मस्जिदों में नही आये तथा उन्होंने अपने अपने घरों में ही जुमा की नही जोहर की नमाज अदा की।उन्होंने बताया कि वैसे तो करगहर में दो मस्जिदें है जिस दोनों मस्जिदों में जुमे की नमाज में पढ़ने हजारों मुसलमान एक साथ जुटते हैं ।

उन्होंने बताया कि देश में इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा है और पूरे देश में लॉकडाउन भी है, इसलिये मुसलमानों से अपील की गयी थी कि वे जुमे की नमाज घर में ही पढ़ें। जिस अपील को मुस्लमानों ने स्वीकार कर अपने अपने घरों में एका -दुका होकर नमाज आदा की।इसके अलावा दिन में पांच बार पढ़ी जाने वाली नमाज भी घर पर अदा करें।

Related posts

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

admin

ज्ञान महायज्ञ की निकली कलश शोभा यात्रा

admin

भापका कार्यकर्ताओं के द्वारा मजदूर दिवस पर किया गया भूख हड़ताल

admin

1 comment

Leave a Comment