ETV News 24
Other

पंचायत सरकार भवन में सभी तरह के होंगे कार्य , लोगों को किसी भी कार्य के लिए प्रखंड कार्यालय जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

कृषि मंत्री बाेले-किसानाें के लिए चल रहीं लाभकारी याेजनाएं धनरुअा में पंचायत सरकार भवन का किया उद‌्घाटन

धनरुअा में पंचायत सरकार भवन का किया उद‌्घाटन

रिपोर्ट-नीरज कुमार

मसौढ़ी। धनरुआ में रविवार को पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने किया। कहा कि इसके निर्माण से ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिलेगी। अब किसी भी कार्य के लिए प्रखंड कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है। उन्होंने कृषि कार्य से संबंधित किताबें भी बांटीं। अध्यक्षता धनरुआ पंचायत की मुखिया संगीता देवी ने की। उन्होंने स्वच्छता और जल जीवन हरियाली पर विशेष जोर देते हुए इसके प्रति अपनी पंचायत के लोगों को जागरूक किया।मौके पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष नूतन पासवान, प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर, सरपंच नीलम देवी, हरिशंकर प्रसाद, अरविंद कुमार चंद्रवंशी, अनिल यादव, पप्पू चंद्रवंशी, कुमार गौरव, अशोक रजक, दिलीप चंद्रवंशी, झूलन शर्मा मौजूद थे। इधर दूसरी ओर धनरुआ के कुकुरवारा में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति की ओर से आयोजित 13वें बोनस वितरण समारोह का उद्घाटन कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने किया। मौके पर विधान पार्षद संजय पासवान अाैर पूर्व विधायक धर्मेंद्र प्रसाद मौजूद थे।

Related posts

सिएए रद्द करो, एनआरसी व एनपीआर वापस लो: वाम दल

admin

किशोरी यादव की सेवानिवृति पर ससम्मान विदाई दी गई

admin

भागलपुर में भीषण सड़क हादसे में कार चालक की मौत

ETV NEWS 24

Leave a Comment