ETV News 24
Other

मुख्य सडक संपर्क योजना का बिधायक ने किया शिलान्यास

शिवसागर/रोहतास

मुख्य सडक संपर्क योजना के तहत महदूद पखनारी से पहनारी तक बने सडक का चेनारी बिधायक ललन पासवान ने शिलान्यास किया ।उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिकरौर व शिवसागर पंचायत के किसानो को बिशेष ध्यान मे रख सडक का निर्माण किया जा रहा है । इससे किसान अपने खेतो की फसलों को बिना किसी रूकावट के एंन एच के माध्यम से सुदखोरो से बचकर वाराणसी आदि मंडी मे सब्जी बेचकर मुनाफा कमा सकते है ।सडक बनने से स्थानीय लोग काफ़ी खुशी है ।लोगो ने बिधायक ललन पासवान को साधुवाद दिया। कई सालो से लोगो को सडक बनने का इंतजार था ।इधर के गाँव के लोगो को बुनियादी सुबिधाये नहीं मिल पा रही थी। सडक से ही बिकास का रास्ता खुलता है। गॉव बिकास के कसौटी पर दूर दूर तक खड़े नजर नहीं आ रहे थे। जहाँ एक ओर डिजिटल इंडिया की बात हो रही है वहां सडक का निर्माण अब जाकर शुरू हुआ ।सडक के अभाव मे इस डिजिटल इंडिया के दौर मे भी यह क्षेत्र पिछड़ा था। अब जब सडक निर्माण शुरू हो गया तो लोगो का खुशी का ठिकाना ना रहा। लोगो को हर छोटी मोटी जरूरतों के लिए पैदल जाना पड़ता था। बताते चले की यह सडक एक करोड़ 49 लाख 64 हजार नौ सौ पचास की लागत से 2.09 किलो मीटर बनेगी। मौके पर संवेदक प्रिया रंजन कुमार सिंह ,नागेंद्र पासवान ,अखिलेश तिवारी मंटू यादव ,विजय पासवान ,मनोज पासवान उपस्थित थे ।

Related posts

मसौढ़ी और धनरूआ में रही झंडोत्तोलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का धूम

admin

महाशिवरात्रि शिव पार्वती के मिलन के दिन को महाशिवरात्रि मनाया जाता है—सुनील कुमार

admin

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रोहित के द्वारा छात्रों एवं मजदूरों को राहत सामग्री पहुंचा रहे है

admin

Leave a Comment