ETV News 24
Other

बैंक कर्मियों के व्यवहार से ग्राहक परेशान ग्रामीण बैंक मे बिचौलिया है हावी

शिवसागर

शिवसागर की जनता ग्रामीण बैंक की तारीफ करते नहीं थकती थी ।किंतु आज यह दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक अपने कर्मचारियों के सर्विस को लेकर लगातार बदनाम हो रहा है ।आए दिन दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में उपभोक्ताओं से कर्मचारियों की तू तू मै मै होते रहती है ।बैंक के सर्विस को लेकर उपभोक्ता में लगातार जबरदस्त आक्रोश पनप रहा है उपभोक्ताओं से लगातार शिकायत मिल रही है कि कर्मचारियों का व्यवहार काफी रुखा रहता है । बैंक के कई चक्कर काटने पड़ रहे हैं ।आए दिन उपभोक्ताओं को लिंक फेल, प्रिंटर खराब जैसी समस्याएं बताकर वापस भेजा जा रहा है। यहाँ तक कि उपभोक्ताओं से अपना पासबुक बैंक मे रिस्क पर सप्ताह भर छोड़ना पड़ता है ।बैंक में ज्यादातर ग्राहकों को घंटों खड़ा रहना पड़ता है ।गर्मी हो या बरसात अपने नंबर का इंतजार करते दिखाई देते हैं। पानी से लेकर प्रशाधन तक की कमी से ग्राहक परेशान रहते है खास तौर से महिलाओ को काफ़ी परेशानी उठानी पडती हैपुराना बैंक होने के कारण ज्यादातर लोगो का खाता इसी बैंक मे है ।इस कारण लोग मजबूर है । बिचौलिया बैंक मे हावी रहते है ।बैंक इन्ही के सहारे चल रहा है ।मनमानी का नतीजा है कि बिचौलिया हावी है। लोगो को जल्दी खाता खोलने का फॉर्म नहीं मिल पाता ।बिचौलिया चाहते है तभी खाता खुल पाता है। प्रबंधक का कहना है कि अगर सेवा अच्छी नहीं है तो ग्राहक अपना खाता बंद करवा सकते हैँ। वैसे ग्राहकों की सेवा हमारा फ़र्ज हैँ ।मशीन ख़राब रहने पर ही ग्राहकों का पासबुक प्रिंट नहीं हो पाता ।

Related posts

रोहतास में कोरोना से पहली मौत

admin

सासाराम के एक आवासीय लॉज में एक शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली

admin

छापेमारी में आधा दर्जन शराब की अवैध भट्ठियां धवस्त , बड़ी मात्रा में उपकरण बरामद , एक कार से 200 लीटर महुआ शराब भी बरामद

admin

Leave a Comment