ETV News 24
Other

मुंडन के लिए गंगा किनारे उमड़ी भीड़

सरया (बलिया) /उत्तर प्रदेश

रिपोर्ट- राहुल कुमार

मुंडन के लिए गंगा किनारे उमड़ी भीड़
हिंदु धर्म के सोलह 16 संस्कारो में से एक माना जाता है मुंडन संस्कार को, आज उजियार घाट के गंगा किनारे मुंडन के लिए हजारों की संख्या में भीड़ लगी हुई थी। माना जाता है मुंडन के लिए गंगा नदी सबसे पवित्र स्थान है। इस दिन यहां मेला भी लगता है और दूर दूर से लोग मुंडन कराने यहां आते है। इसी क्रम में नदी में नहाते वक्त दो महिलाओं को डूबने से वहा के लोगो में अफरा तफरी मच गई, स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों महिलाओं को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुंडन कराने आईं दो महिलाएं गंगा नदी में स्नान कर रही थी तभी पैर फिसलने के कारण वह नदी में जा गिरी। कोई हताहत होने की सूचना नहीं है।

Related posts

समझाओ समझाओ देश बचाओ यात्रा को सफल बनाने के लिए पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, आरसीपीसी की बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एनआरसी मुझे समझा देंगे , पार्टी का झंडा लेकर चलूंगा

admin

युवा महोत्सव आज से शुरू ,कई तरह की होगी प्रतियोगिताएं

ETV NEWS 24

पत्नी से मारपीट की घटना में पति गिरफ्तार, पहुंच गया जेल।

ETV NEWS 24

Leave a Comment