ETV News 24
Other

विधान परिषद कांग्रेस दल के नेता दीपक सिंह ने कहा लापता सांसद स्मृति जुबीन ईरानी के इशारे पर एक और घिनौनी करतूत

उत्तर प्रदेश अमेठी

रिपोर्ट – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

अमेठी – उत्तर प्रदेश काँग्रेस विधान परिषद् दल के नेता दीपक सिंह ने प्रमुख सचिव गृह से मिलकर बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा नेताओ व लापता सांसद स्मृति जुबीन ईरानी के इशारे पर एक और घिनौनी करतूत, जो अमेठी जिला कांग्रेस कार्यालय में भेज कर अराजकता फैलाने की कोशिश की उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं । किसान जनजागरण अभियान के तहत सांसदों को ज्ञापन देना था, उसी क्रम में जब कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान सांसद के आवास पर गए तो वहां पर न तो सांसद न तो उनका कोई प्रतिनिधि मौजूद मिला तब कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन को उनके आवास पर चस्पा कर दिया था। उसी की खीझ मिटाने के लिए कुछ भाड़े के टट्टू भेजे गए जिले के भाजपा नेता व दर्जनों कार्यकर्ता अराजक तत्वों के साथ अमेठी में स्थित कांग्रेस केंद्रीय कार्यालय गौरीगंज में ताले जंजीर तोड़कर अंदर प्रवेश कर उपद्रव अभद्र नारेबाजी की व कार्यालय को नुकसान पहुंचाने की कोशिश ऐसा लग रहा था यह कृत्य किसी पार्टी का नहीं किसी नक्सली गैंग का हो, तथा मौजूद लोगों पर मारपीट करने पर आमादा थे वहां उपस्थित पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना देखता रहा जबकि काग्रेस पार्टी द्वारा जिला प्रशासन को एक दिन पहले भी सूचित किया गया था। इन लोगों को जहां से अराजकता फैलाने का संदेश मिला था उन्हें नहीं पसंद कि छुट्टा जानवरों से मुक्ति दिलाने, किसानों की फसल बीमा का लाभ दिलाने, किसानों के बढ़े बिजली के बिल माफ करवाने आदि जैसे किसान हितकारी मुद्दों को उठाया या चर्चा की जाए इन सबके चलते आज प्रमुख सचिव गृह विभाग से मिलकर उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने कठोर करवाई व मूकदर्शक बने पुलिस प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करने व उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की जिससे प्रदेश में नक्सलवाद जैसे नहीं संविधान के अनुरूप कानून का राज्य स्थापित हो सके ।

Related posts

वाटर सोलर पंप खराब, वनवासियों को नहीं मिल रहा पानी

admin

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेपी सेनानियो की प्रस्तावित विधानसभा मार्च स्थगित

admin

तमिलनाडू में फंसे नौहट्टा के तीन सौ मजदूर

admin

Leave a Comment