ETV News 24
Other

मसौढ़ी के महादलित टोला में होली मिलन सह कंबल वितरण समारोह का आयोजन

मसौढ़ी/बिहार

रिपोर्ट-नीरज कुमार

प्रखंड की तिनेरी पंचायत के महादलित टोला बसौर चकिया में बुधवार को नशा मुक्ति उन्मुखीकरण बाल विवाह , दहेज़ निवारण , पर्यावरण संरक्षण , जनसंख्या नियंत्रण व पूर्व के जल जीवन हरियाली पर मानव श्रृंखला की शानदार सफलता पर होली मिलन सह कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया ! इस बीच जरुरतमंदों के बीच करीब सौ कंबल बांटे गए ! मौके पर प्रखंड प्रमुख रमाकांत रंजन , बीडीओ पंकज कुमार , सीओ योगेंद्र कुमार , पूर्व मुखिया राकेश कुमार वरीय चिकित्सक डॉ.अवधेश प्रसाद सिंह , वैजनाथ प्रसाद , राजू दास , कृष्णा रविदास , सुशील दास , ब्रह्मदेव यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे ! इस बीच समारोह का संचालन कर रहे वरीय शिक्षक कृष्णा सिंह ने उपस्थित लोगों को नशा न करने व इससे दूसरों को भी बचाने का संकल्प दिलाते हुए हरियाली के लिए पौधे लगाने व बाल विवाह व दहेज़ प्रथा का विरोध करने की अपील की ! उन्होंने लोगों को बिहार सरकार के गतिशील व गौरव पथ पर साथ चलकर मजबूत बिहार बनाने का आह्वान भी किया !

Related posts

बेकाबू गाड़ी ने छात्र को रौंदा घटनास्थल पर ही मौत

admin

पोषण पर आधारित सेमिनार न्यूट्री-उत्सव का समापन

admin

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने डेहरी के रेल अधिकारी को मेडल और अकादमी पुरस्कार देकर किया सम्मानित

ETV NEWS 24

Leave a Comment