ETV News 24
Other

गणेश सेवा सदन से किसी भी प्रकार के रिश्‍ते से महिला चिकित्‍सक ने किया इंकार, प्रशासन से इसकी गहनता से जांच कर कारवाई की मांग की, मामला ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत का

मसौढी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

स्‍थानीय गांधी मैदान के मुख्‍य गेट के पास स्थित निजी नर्सिंग होम गणेश सेवा सदन में बीते शुक्रवार की देर रात ऑपरेशन के दौरान एक मरीज की मौत के बाद उसके पति द्वारा थाना में दर्ज नामजद प्राथमिकी में आरोपितों में से एक अनुमंडलीय अस्‍पताल के चिकित्‍सा पदाधिकारी डा0 नलिनी सिन्‍हा ने उक्‍त नर्सिंग होम से अपना किसी तरह के संबंध होने की बात से इंकार किया है। रविवार को थाना में दिए गए अपने आवेदन में उन्‍होंने कहा है कि इस मामले में अपना नाम होने की जानकारी उन्‍हें अखबार से हुई है। उन्‍होंने कहा है कि अगर वास्‍तव में वह नाम उनका है तो उक्‍त नर्सिंग होम को वह ना तो जानती हैं और ना ही कभी गई ही हैं। उन्‍होने प्रशासन से इसकी गहनता से जांच कर कारवाई करने की मांग की हैं। उन्‍होंने इस संबंध में पटना के सिविल सर्जन व मसौढी अनुमंडलीय अस्‍पताल के उपाधीक्षक को भी अलग-अलग प्रतिलिपि सौंपी है। गौरतलब है कि गया जिला के बेलागंज थाना के कोरयावां निवासी योगेंद्र दास की पत्‍नी गुडिया देवी की मौत बीते शुक्रवार की देर रात ऑपरेशन के दौरान हो गई थी। इस मामले में शनिवार को योगेंद्र दास ने नर्सिंग होम की व्‍यवस्‍थापिका के अलावे तीन चिकित्‍सकों के खिलाफ भी नामजद प्राथमकी दर्ज कराई थी। इनमें डा0 यक्षनलिनी सिन्‍हा का भी नाम शामिल था।

Related posts

कटिहार में डॉक्टर के लापरवाही से मासूम की मौत

admin

21 दिसंबर 2019 को मौर्या पटना में होने वाले ब्राह्मण विमर्श गोष्‍ठी को लेकर ब्राह्मण समाज ने किया बैठक

ETV NEWS 24

संक्रमण के चलते यलो से ग्रीन जोन से अब रेड जोन में बढ़ रहा कदम

admin

Leave a Comment