ETV News 24
Other

शांति पैलेश टिकारी में डाक जीवन मेला का आयोजन किया गया

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

क्षेत्र स्थित शांति पैलेश में शनिवार को ग्रामीण डाक जीवन मेला का आयोजन किया गया। मेले में लोगों को डाक विभाग की योजना जैसे सुकन्या समृद्धि योजना ,डाक जीवन बीमा, अन्य बचत खाते के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डिजिटल इंडिया की शुरुआत की गई।मेले की अध्यक्षता डाक निरीक्षक श्री रंजन कुमार ने किया.श्री कुमार ने बताया कि डिजिटल इंडिया के तहत डाक विभाग में नई तकनीक के जरिये सेवाओं में सुधार लाते हुए डाक धरो के सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है इस मेले में विशेष रूप से RPLI,PLI एमं सुकन्या योजना पर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही मेले में लोगों को बताया गया कि वैसे ग्रामीण जिनकी आयु कम से कम 19 वर्ष हो वो अपना डाक जीवन बीमा अपने निकटतम डाकघर से करवा सकते है श्री कुमार ने बताया कि इस अवसर पर मेले में36 ग्रामीण डाक जीवन बीमा प्रस्ताव प्राप्त किये गए और16 सुकन्या के खाते खोले गए वही मेले में दूरदराज क्षेत्रों से काफ़ी संख्या में ग्रामीण इक्कठा हुए और डाक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किये।इस अवसर पर सुबोध कुमार, ललन प्रशाद, आभा कुमारी, बबलू कुमार आदि कई लोग मौजूद रहे।

Related posts

उच्चकों ने उड़ाए डेढ़ लाख रुपए

admin

सासाराम में BDO और CO को लोगों ने पीटा, बीडीओ साहब की गाड़ी में की जमकर तोड़फोड़

admin

देवर की पत्‍नी से अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने मारपीट कर घर से निकाला, प्राथमिकी दर्ज, पति बंदी

admin

Leave a Comment