ETV News 24
Other

मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत नल जल योजना के तहत पानी पहुंचाने की गुहार मुख्यमंत्री से की गई

टिकारी/बिहार

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत नल जल योजना के तहत पानी पहुंचाने की गुहार मुख्यमंत्री से की गई है। प्रखण्ड के नोनी पंचायत के वार्ड संख्या चार महादलित टोला के ग्रामीणों द्वारा बुधवार को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि महादलित बहुल वाले क्षेत्र के ग्रामीण मुख्यमंत्री की बहुआयामी योजना के तहत भी पेयजल से वंचित है एवं अन्य जल स्त्रोत पर मजबूरन आश्रित है। महादलित क्षेत्र में योजना के तहत मिनी जल आपूर्ति केंद्र का निर्माण भी कराया गया था परंतु महादलित क्षेत्र के घरों में पानी नही पहुंचाया जा सका। आर्थिक, समाजिक एवं शैक्षणिक रूप से कमजोर परिवारों के मध्य पेयजल व अन्य क्रिया के लिए उपयोग में आने वाली पानी के नही मिलने पर काफी परेशानी आ रही है। ग्रामीणों ने उक्त क्षेत्र में पीएचईडी से बोरिंग के लिए कार्य शुरू होने पर दबंगों द्वारा अन्य जगह स्थान्तरित किये जाने की बात कही है। ग्रामीण सुदर्शन माँझी, उर्मिला देवी, राजेश माँझी, मनोरमा देवी, दिल महेंद्र माँझी, बुधराम माँझी, बुलक माँझी, सुनीता देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने नोनी पंचायत के वार्ड संख्या चार महादलित टोला में बोरिंग करा जल उपलब्ध कराने की माँग की है। आवेदन की प्रति पीएचईडी मंत्री, आयुक्त महोदय, जिला पदाधिकारी, टिकारी अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को भेजी गई है।

Related posts

उप स्वास्थ्य केंद्र का हुआ उद्घाटन

ETV NEWS 24

अनियंत्रित बाइक सवारों ने महिला को मारी टक्कर तीन जख्मी ,दो रेफर

admin

सीयूएसबी में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत की गई विवि परिसर की सफाई

admin

Leave a Comment