ETV News 24
Other

टिकारी बस स्टैंड से बेलहरिया मोड़ तक आये दिन लगता है जाम

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

शहर के मुख्य मार्ग कहे जाने बाले टिकारी बस स्टैंड से बेलहरिया मोड़ तक आये दिन जाम की स्थित देख शहर वासी सहित राहगीर परेसान.जिसका मुख्य कारण शहर में अतिक्रमण कर फुटपाथ दुकान चलाना शहर वासियों की माने तो प्रशासन की गाड़ी भी जाम का शिकार होता है एम्बुलेंस जैसे अति आवश्यक सेवा को भी जाम से निकलने के लिए घंटों इंतजार करना होता हैं जो की एक अव्यवस्था का संकेत हैं जाम की स्थिति एक गंभीर रोग उत्पन्न होने जैसा प्रतीत हो रहा है वहीं इस अवसर पर अपने दैनिक कार्य के लिए मार्केटिंग करना भी एक चुनौती जैसा शहर वासियों को लगता है साथ ही अतिक्रमण के वजह से कईबार वाहन चालक तक को परेशानी उठानी पड़ी है वही राहगीरों की माने तो प्रशासन सिर्फ कागजों पर फैसला लेता है और उसे धरातल पे उतारने में विफल साबित होता हैं जो दिनप्रतिदिन एक चुनौती जैसा होते जा रहा है।ट्रैफिक पुलिस का नहीं होना भी जाम की समस्या को बढ़ावा देने से कम नहीं माना जा सकता. स्थानीय लोगों ने तो सुबह के 12 बजे से शाम के 5 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पे प्रशासन से नोइंट्री लगाने की मांग कर रहे है।ताकि आम नागरिकों को मार्केटिंग करने में कोई दिक्कत का सामना आने वाले दिनों में नहीं करना पड़े।साथ स्थानीय प्रशासन के लिए भी एक चुनौती से कम नहीं होगा जाम से निजात दिलाना।

Related posts

समाहरणालय सभाकक्ष में जिला अधिकारी के अध्यक्षता में इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा के संबंध में बैठक की गई

admin

मसौढी में युवा सप्ताह के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

admin

आईएएस की नौकरी छोड़ बिहार में तराश रहे हैं आईएएस

admin

Leave a Comment