ETV News 24
Other

25 फरवरी को”पटना चलो – पटना भरों” में 500 लोगों की होगी भागीदारी :- माले।

समस्तीपुर/ बिहार

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

मोरसंड के वार्ड संख्या 10 में फर्जी शपथ पत्र पर वार्ड सदस्य का फर्जी हस्ताक्षर मामले में कार्रवाई करने से पीछे हट रहे है पूसा बीडीओ :- माले

भाकपा-माले प्रखंड कमिटी की विस्तारित बैठक मोरसंड पंचायत में संपन्न हुई।

पूसा

भाकपा-माले प्रखंड कमिटी की विस्तारित बैठक प्रखंड के मोरसंड पंचायत में संपन्न हुई । बैठक में भाकपा-माले के 25 फरवरी को होने वाले विधानसभा घेराव की तैयारी, 18-20 अप्रैल को भाकपा-माले के राज्य सम्मेलन की तैयारी,19 फरवरी को समस्तीपुर में कन्हैया कुमार के कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों की भागीदारी पर विचार, मोरसंड के वार्ड संख्या 10 में फर्जी शपथ पत्र पर वार्ड सदस्य का फर्जी हस्ताक्षर मामले में पूसा बीडीओ के कार्रवाई न करने पर रोष जताया । बैठक की अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की।
भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित ने बताया कि 25 फरवरी को विधानसभा घेराव सह ”पटना चलो – पटना भरों” कार्यक्रम में 500 लोगों की भागीदारी पूसा प्रखंड से होगी, यह बैठक में फैसला लिया गया है । उन्होंने कहा कि मोरसंड के वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य का फर्जी शपथ पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर करना संगीन मामला है, वार्ड सदस्य कई महीनों से कार्रवाई के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दे रहे है लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी इस संगीन मामले पर कार्रवाई नहीं कर रहे। मोरसंड मुखिया व मुखिया पति एवं पंचायत सचिव पर 420 का मुकदमा न करके प्रखंड विकास पदाधिकारी दोषियों को बचा रहे हैं। इसके साथ ही मोरसंड के ही राजकुमार पासवान डीलर(2) के द्वारा राशन वितरण में की जा रही धांधली व मनमानी चरम सीमा पर है। डीलर के द्वारा उचित मूल्य व उचित समय पर राशन का वितरण न करना, वजन में गड़बड़ी करना, उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करना शामिल हैं। इन सभी गड़बड़ी पर रोक नहीं लगाई गई तो जल्द ही भाकपा-माले आंदोलन करेगी। बैठक में किशोर राय,रविंदर सिंह,अखिलेश सिंह, राजाराम सिंह,पवन कुमार सिंह, जितेंद्र राय, दिनेश राय,सुधीर कुमार राय, अजीत कुमार, महेन्द्र राय,राजेंद्र प्रसाद,उमेश महतो, रविंद्र कुमार,दीपक कुमार, अजीत कुमार, जगदीश महतो, रामनरेश राय इत्यादि मौजूद थे।

Related posts

नाली उखाड़ने को लेकर दो समुदाय में हिंसक झडप पंद्रह ज़ख्मी

admin

मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग में मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कोरोना संक्रमण के विरूद्ध अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्षित की

admin

1380 पीटी देसी शराब की खेप बरामद

admin

Leave a Comment