ETV News 24
Other

बिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद् के तत्वावधान में बिहार भारती अवार्ड   सह सांस्कृतिक समारोह का आयोजन

पटना

पटना कालीदास रंगालय शंकुतला प्रेक्षागृह में महासचिव सह निदेशक श्री विश्वमोहन चौधरी”संत”जी के नेतृत्व में किया गया जिसका मंच संचालन रौशन कुमारी ने किया।जिसके उदघाटनकर्ता दूरदर्शन के निदेशक राजकुमार नाहर,जदयू नेता अरविन्द कुमार उर्फ छोटू सिह रहें।कर कमलों द्वारा कुमार शैलेन्द्र शिखर सम्मान लाईफ टाईम अचीवमेंट मोतीहारीके वरिष्ठ कला आयोजक व रंगकर्मी प्रसाद रत्नेश्वर जी को दिया गया।साथ ही कला के क्षेत्र में मसौढ़ी के मगही धरोहर के गायक कलाकार धर्मेन्द्र कुमार और समाजसेवी नवल भारती जी को बिहार भारती अवार्ड से सम्मानित किया गया।साथ ही मगध क्षेत्र के विकासात्मक क्षेत्रों में डा0सुधा सिन्हा,बी0के0गुप्ता ,दिनेशचन्द्र झा, गायिका रौशन कुमारी,कामाख्या नारायण जी को मोमेन्टो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर संगीत समारोह में संतोष तूफानी ने सोने चोंच मढईबऊ सुगना उनकर अंगना (मगही गीत)धर्मेन्द्र कुमार ने उठऽ उठऽ हो किसान धरती के भगवान एवं कामाख्या नारायण ने जग में जहवां पहिले उगे ललकी किरिनिया एवं रौशन कुमारी ने गीत से शमाॅ बाॅधकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिए।जिसे हारमोनियम पर संतोष तूफानी बैंजो पर कामाख्या नारायण नाल पर शन्नी कुमार ने चार चाॅद लगा दिए।साथ ही पटना के सीटी सन राईज स्कूल के बच्चों ने वन्दे मातरम्,देश रंगीला गीत के बोल पर नृत्य कर कार्यक्रम की समापन किया गया।

Related posts

कोरोना को निमंत्रण दे रहा मोकामा का अस्थायी सब्जी बाजार

admin

समस्तीपुर के ताजपुर में एक फिर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बृद्ध को रोंदा घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत

admin

SP, मनोज कुमार,के निर्देशानुसार SDPO, गणपति ठाकुर,SHO, सुधाकर कुमार के नेतृत्व में भारी मात्रा में शराब बरामद

admin

Leave a Comment