ETV News 24
Other

समस्तीपुर:घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बेतहासा बढ़ गए मूल्य। रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 144 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की है

समस्तीपुर /बिहार

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

नई दरें आज से (12 फरवरी) लागू हो गई है। राजद ने महंगाई बढ़ने को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है l विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन का कहना है कि जब केन्द्र की सत्ता में यूपीए थी, तब बीजेपी महंगाई डायन होने की बात कहती थी, लेकिन अब बीजेपी ने महंगाई को अपनी डार्लिंग बना लिया है l उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के जनविरोधी फैसले से आम जनता को लगातार परेशानी हो रही है l रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढाकर सरकार ने आम जनता के साथ अन्याय किया है और नये साल पर आम जन पर किया गया यह प्रहार निंदनीय है। विधायक श्री शाहीन ने कहा कि नये साल पर लोगों की समस्याएं कम करने के लिए ठोस कदम उठाने की बजाए मोदी सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर सारी उम्मीदों पर पानी फेरा है और राजद इसकी भरपूर निंदा करती है। विधायक ने कहा कि इस बढ़ोतरी के खिलाफ राजद सड़क पर उतरेगी, प्रदर्शन करेगी l केन्द्र सरकार को इस निर्णय को वापस लेना चाहिए , ताकि आम जनता को राहत मिल सके l

Related posts

15 जनवरी से सासाराम के नए बस स्टैंड से चलने लगेंगी बसें

admin

देसी राइफल व तीन किलो गांजा के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

admin

मजदूर दिवस पर मजदूरों की हालत खराब, घर से सड़क तक रोज खा रहे हैं ठोकरे

admin

Leave a Comment