ETV News 24
Other

समेकित कृषि प्रणाली से की जा रही खेती कार्य का निरीक्षण

जमशेदपुर

प्रखंड- घाटशिला

घाटशिला प्रखंड अंतर्गत जादूगर पंचायत के केंदुपोसी गांव के किसान बादल टूटू के समेकित कृषि प्रणाली का निरीक्षण आज एटीएम दिलेश्वर महतो एवं जनसेवक आसाराम महतो द्वारा किया गया। बादल टुडु द्वारा करेला, खीरा, फ्रेंच बीन, गोभी, मिर्च, पालक की खेती की गई है। बादल टुडु द्वारा मंचिंग एवं डीप इरीगेशन की खेती की विधि अपनाई गई है। उन्होने बताया कि इस विधि को अपनाने से उत्पादन के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है तथा पानी का बचत भी काफी होता है। उन्होने बताया कि मंचिंग एवं डीप इरीगेशन की खेती में बीज जहां बोया जाता है टपक पद्धति से वहीं पर पानी बीज को दी जाती है।

Related posts

समस्तीपुर में शीतलहर की दौर जाड़ी,शहर के चर्चित डॉ ज्ञानेंद्र और उनके सहयोगी के द्वारा फुटपाथ पर रहने वाले को कम्बल वितरण किया

admin

“कादिरगंज के जमनबिगहा गांव के ग्रामीणों के द्वारा लॉक डाउन का उलंघन करने पर मामला दर्ज@Etv News 24”

admin

बेतिया की खास खबरें, 27/12/2019

admin

Leave a Comment