ETV News 24
Other

मसौढी को जिला बनाने की मांग को लेकर दिया धरना

मसौढी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढी को जिला बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को आर्यभट्ट परिवार मंच की ओर से अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना दिया गया। इसकी अध्‍यक्षता मंच के मार्गदर्शक सिद्धेश्‍वरनाथ पांडेय व नागेंद्र नाथ शर्मा ने संयुक्‍त रूप से किया। संचालन पूर्व नेशनल फुटबॉल खिलाडी नगीना पसाद यादव ने किया। वक्‍ताओं ने आरोप लगाया कि वर्ष 1981 में सूबे के मुख्‍यमंत्री जगन्‍नाथ मिश्र ने मसौढी को जिला बनाने को लेकर नोटिफिकेशन किाया था जिसे कतिपय राजनीतिक दबाब में स्‍थगित कर दिया गया था। मंच के अध्‍यक्ष डा0 एमके मंगल व प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह ने कहा कि जब मसौढी जिला बनने के सारे मापदंड को पूरा करता है फिर भी जिला नहीं बनना अपने आपमें आश्चर्यजनक है । उन्‍होंने सूबे के मुख्‍यमंत्री से मसौढी को जिला बनाने की मांग की अन्‍यथा चरणबद्ध ढंग से आंदोलन करने की चेतावनी दी। धरना को मंच के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार मिट्ठू, उपाध्यक्ष श्याम कुमार, राजेश्‍वर साह,अधिवक्‍ता विजेंद्र शर्मा, नवल भारती, सुनील सिंह,संजय प्रसाद, अशोक शर्मा, मो0 अफराज साहिल, सदन मांझी, सौरभ मांझी, अमृतेश सिंह, दयानंद कुमार समेत अन्‍य लोगों ने भी संबोधित किया। बाद में धरनार्थियों का एक शिष्‍टमंडल मुख्‍यमंत्री के नाम से अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन अनुमंडल कार्यालय को सौंपा।

Related posts

एच पी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हुआ कैम्पस सलेक्शन

admin

जन वितरण प्रणाली दुकानदार एवं मुखिया के बीच मारपीट , प्राथमिकी दर्ज-

admin

इस वैश्विक कोरोना महामारी आपदा में से फंसे सभी लोगों को फुड खदय समाग्री बितरण किया गया

admin

Leave a Comment