ETV News 24
Other

बिहार के प्रेम मोहब्बत के संदेश को देश तक पहुंचायें—-डीजीपी

सासाराम

रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में बिहार सैन्य पुलिस परिसर में आयोजित 20वीं अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का सोमवार को उद्घाटन करते करते हुये बिहार पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे (DGP) ने कहा कि बिहार के प्रेम, मोहब्बत, अहिंसा के संदेश को शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाड़ी पूरे देश में फैलाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार ऋषि-मुनियों, बलिदानों बहादुरों और शौर्य पराक्रमकी भूमि रही है। उन्होंने कहा कि शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने आज यहां पूरे हिंदुस्तान खड़ा है। जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक के टीम आज यहां दिख रहा है।उन्होंने कहा कि यह बिहार के लिए। गौरव की बात है इस प्रतियोगिता के लिए इस प्रदेश का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया पुलिस नियंत्रण बोर्ड द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्षकिया जाता है। 20 वी अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता के लिए बिहार को मेजबानी का मौका मिला। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आधारभूत संरचना तैयार करने में पुलिस बिल्डिंग निगम के सीएमडी और डीजी सुनील कुमार बधाई के पात्र हैं जिन्होंने निर्धारित समय पर यहां शूटिंग प्रतियोगिता के लिए आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कराया।उन्होंने आयोजन समिति के टीम में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया कि उनके प्रयास से यह प्रतियोगिता बेहतर तरीके से आयोजित की जा रही है। मौके पर डीजी एसके सिंघल, एडीजी सुशील एम खोपड़े, अमरेंद्र कुमार अंबेडकर, जे एस गंगवार, विकास वैभव, पंकज कुमार मंडल, आईजी अमित कुमार जैन, पुष्कर आनंद, डॉ कमल किशोर सिंह, पारसनाथ, अमृतराज, डीआईजी अनसूया रण सिंह साहू, रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह , सुशील कुमार सिंह सहित बड़े पैमाने पर अधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे।

Related posts

रामपुर नरेश से  71 लीटर शराब बरामद

ETV NEWS 24

समस्तीपुर: नागरिकता छीनने वाली कानून को बर्दास्त नहीं करेगी जनता- गंगा प्रसाद गंगेश

admin

दो पक्षों के बीच जम कर हुई मारपीट

admin

Leave a Comment