ETV News 24
Other

मुख्यमंत्री और राज्यपाल की स्वागत करेगी महिला वाहिनी

सासाराम

बिहार में पहली बार हो रहे ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण में है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री व समापन राज्यपाल करेंगे। उनके स्वागत के लिए राज्य की कई वाहिनी से महिला बटालियन की टीम बीएमपी में अभ्यास कर रही है। मुख्यमंत्री समेत अन्य अतिथियों के स्वागत में कोई कमी नहीं रह जाए, तैयारी समिति इसमें जोर-शोर से लगी है। शूटिंग प्रतियोगिता को ले जिला पुलिस सुरक्षा के इंतजाम में जुटी है। स्टेशन पर जीआरपी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का स्टेशन पर स्वागत कर प्रतियोगिता स्थल तक रवाना कर रही है। ऐसी है स्वागत की तैयारी बीएमपी स्थित मैदान के मंच पर मुख्यमंत्री, डीजीपी व बीएमपी डीजीपी समेत वरीय पुलिस अधिकारी रहेंगे। डीजीपी अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री को सम्मानित करेंगे। इस क्रम में अन्य वाहिनी से आई महिला जवान की टुकड़ियों द्वारा शौर्य कर्तव्य, स्वागत गान व कई अन्य तरीकों से स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है। बीएमपी के चारों ओर सूबे की अहम योजना जल, जीवन, हरियाली का स्लोगन दीवारों पर अंकित किया गया है। कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार के आसपास फूलों की क्यारी लगाई गई है। मनपसंद भोजन ग्रहण करेंगे प्रतिभागी शूटिंग प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों से आए प्रतिभागियों में आईपीएस व जवान शामिल होंगे। प्रतियोगिता के दौरान अपना मनपसंद भोजन ग्रहण करेंगे।प्रतिभागी टीमें अपने साथ कुक लेकर आए हैं। प्रतिभागियों के रहने के कमरा व अन्य व्यवस्था दी जाएंगी। अलग-अलग टीमों के कुक अपने प्रतिभागियों के लिए भोजन बनाएंगे। जिनके पास कुक की व्यवस्था नहीं होगी उनके लिए अन्य पुलिसकर्मियों के साथ सामान्य स्तर पर व्यवस्था किया जाएगा।

Related posts

मैट्रिक परीक्षा का तनाव को कम करने के लिए सेमिनार आयोजित, एसडीएम ने किया उद्घाटन

ETV NEWS 24

विदेश से लौटे दो लोगों की एनएमसीएएच में होगी जांच

admin

नियोजित शिक्षकों हड़ताल एवं विद्यालय में पूर्ण तालाबंदी

admin

Leave a Comment