ETV News 24
Other

केशवचक में हुई मारपीट के मामले में दो महिला समेत चार आरोपित बंदी,दूसरे पक्ष ने भी की लिखित शिकायत

मसौढी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

थाना के केशवचक में बीते शुक्रवार को एक गैरमजरूआ जमीन पर प्रतिमा स्‍थापित करने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व पत्‍थरबाजी के मामले में पुलिस ने एक पक्ष की दो महिला समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। इनमें गांव के रामजीत प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, शांति देवी व सुग्‍गी देवी शामिल हैं। गौरतलब है कि इस संबंध में एक पक्ष के उपेंद्र कुमार की पत्‍नी पूनम देवी ने इन चारों आरोपितों समेत अन्‍य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इधर दूसरे पक्ष के रामाधार प्रसाद की पुत्री ममता कुमारी ने पडोसी उपेंद्र प्रसाद, उसकी पत्‍नी पूनम देवी, योगेंद्र प्रसाद, उसके पुत्र सूरज कुमार व धर्मेंद्र कुमार पर घर में घुसकर गाली गलौज व मारपीट करने और बक्‍से से सोना की चेन व 50 हजार रूपए निकाल लेने का आरोप लगा पुलिस से लिखित शिकायत की है। साथ ही केस करने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। इधर थानाध्‍यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि फिलहाल उन्‍हें दूसरे पक्ष का आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद विधिसम्‍मत कारवाई की जाएगी।

Related posts

“अमेठी में अज्ञात लोगो ने हार्डवेयर दुकान मालिक का गला दबाकर की हत्या @# Etv News 24”

admin

डेहरी 160 मिनट में ही पूरा हुआ इंटरलॉकिंग का काम

admin

लाॅक डाउन को देखते हुए जिला अधिकारी आदेश देते हुए विद्यालय संचालक को कहा फीस वसूली का दबाव न बनाए

admin

Leave a Comment