ETV News 24
Other

एसएफसी द्वारा चावल नही लेने से बढ़ी परेशानी

नौहट्टा/रोहतास

रोहतास में एसएफसी द्वारा चावल नही लिए जाने के कारण पैक्स अध्यक्षों की परेशानी बढ़ गयी है। जिसका प्रभाव किसानों पर पड़ रहा है। व्यपार मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि एसएफसी नमी का हवाला देते हुए चावल नही ले रहा है। जबकि सभी पैक्स मजदूर लगाकर धान सूखा कर व्यपार मंडल गोदाम में कुटवाया है। चावल का उठाव नही होने के कारण किसानों का धान पैक्स द्वारा लौटाने की बात कही जा रही है। पैक्स अध्यक्ष अमित मिश्रा, लालबाबु सिंह, चन्द्रदीप मेहता, दिनेश मेहता, संजय सिंह, अखिलेश सिंह आदि ने बताया कि खर्च के बावजूद चावल में चौदह प्रतिशत नमी का हवाला देकर खरीद नही हो रहा है। जबकि कुछ किसानों का भुकतान भी कर दिया गया है। मामले को लेकर कॉपरेटिव चेयरमैन रमेशचंद्र चौबे से भी सम्पर्क किया गया उन्होंने बताया कि जबतक चावल का उठाव नही होता है किसानों से धान खरीद नही होगी।

Related posts

भागलपुर शहर में कोचिंग संस्थान में छात्राओं का हुआ यौन शोषण

admin

जूनियर इंजीनियर में शामिल करने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

admin

लॉकडाउन, आंधी, ओलावृष्टि, आगजनी से बर्बाद फसलों का मुआवजा देने की मांग पर किसान धरना

admin

Leave a Comment