ETV News 24
Other

सात दिनों से चल रहे भारत स्कॉउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शनिवार को समाप्त

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश कुमार की रिपोर्ट

प्रखंड अंतर्गत आरडी पब्लिक स्कूल में सात दिनों से चल रहे भारत स्कॉउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शनिवार को समाप्त किया गया। प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर में प्रशिक्षित किये गये स्कॉउट एवं गाइड को स्कार्फ पहनाकर दीक्षित किया गया। समापन समारोह की शुरुआत विद्यालय के निदेशक विक्रम सिंह द्वारा झंडोतोलन कर किया गया।समापन समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण से छात्रों में अनुशासन, एकता, समाज सेवा, चारित्रिक विकास की भावना को जागृत कर उत्तरदायित्व नागरिक बनाया गया। श्री सिंह ने सभी स्कॉउट एवं गाइड को शुभकामना दी। वहीं समारोह में स्कॉउट एंड गाइड द्वारा भारत माता, रानी लक्ष्मी बाई, देवी सरस्वती सहित कई प्रकार की झांकी प्रस्तुति दी गई एवं पिरामिड निर्माण कर एकता व अखंडता का संदेश दिया गया। स्कॉउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त गोपाल प्रसाद सिंह ने बताया कि सात दिनों तक आयोजित की प्रशिक्षण शिविर में छात्रों को टोली नियम, स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक सहायता के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाना, कंपास के माध्यम से सभी सोलह दिशा का ज्ञान अर्जन करना सहित कई तरह की विद्या सिखाई गई। मौके पर अर्चना सिंह, सोनाली कुमारी, राजेश कुमार, ललिता कुमारी, आभा कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

रालोसपा ने किया जन संपर्क

admin

बार्ड पार्षद पिंकी कुमारी कोरोना वायरस से वचाव के लिए बनी रॉल मॉडल,स्लम एरिया के लोगो को कर रही है जागृत

admin

तिलौथू में शिक्षकों ने किया विधायक का घेराव

admin

Leave a Comment