ETV News 24
Other

मिनीगन फैक्‍ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो देशी पिस्‍तौल व हथियार बनाने के उपकरण के साथ संचालक गिरफ्तार

मसौढी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्‍त सूचना पर तिनेरी गांव में छापेमारी कर एक मिनीगन फैक्‍ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस ने मौके से दो देशी पिस्‍तौल व हथियार बनाने के उपकरण के साथ मिनीगन फैक्‍ट्री के संचालक थाना के तिनेरी ग्रामवासी भीम मिस्‍त्री को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। इस बाबत थानाध्‍यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि उन्‍हें गुप्‍त सूचना मिली कि तिनेरी गांव के भीम मिस्‍त्री ने अपने घर में मिनीगन फैक्‍ट्री बना रखा है और हथियार बनाकर अपराधी गिरोहों को बेचता है। उन्‍होंने अवर निरीक्षक पीसी यादव व पुलिस बल के साथ मंगलवार को छोटू मिस्‍त्री के घर पर दबिश डाली और वहां स्‍थापित मिनीगन फैक्‍ट्री का उद्भेदन किया। उन्‍होंने मौके से दो देशी पिस्‍तौल व हथियार बनाने के उपकरण के साथ भीम मिस्‍त्री को भी गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि भीम मिस्‍त्री से पूछताछ कर इस बात का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार से और कौन-कौन लोग जुडे हुए हैं।

Related posts

मास्क व सेनेटाइजर का किया गया वितरण

admin

मानव श्रृंखला में दहेज और बाल विवाह के खिलाफ निकाली झांकी

admin

शराब बेच रहे धंधेबाज गिरफ्तार

admin

Leave a Comment