ETV News 24
Other

नेपाल में 18 फरवरी को मनाया जायेगा पर्यटन वर्ष , निरहुआ संग भोजपुरी और नेपाली सितारों का लगेगा मेला


मौलापुर, नेपाल में बारह सौ वर्ष पुराना पुरातात्त्विक महादेव मन्दिर मिलने पर मधानी महायज्ञ व फिल्मी सितारों का जलसा

नेपाल में इस साल 2020 पर्यटन वर्ष मनाया जा रहा है। दुनियाँ भर के लोग वहाँ घुमने के लिए बेताब हैं और इस पावन अवसर पर भोजपुरी सुपरस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, गायिका इंदू सोनाली, नेपाली भोजपुरी गायिका सेलिना कुँवर, सन्तोष राज, केकी अधिकारी, विजय यादव निर्विज, सुनील पंडित, अर्जुन वी सी, सरिता साह, रचना सिवाकोटी इत्यादि 18 फरवरी को नेपाल के रौतहट जिला के मौलापुर में आ रहे हैं, जहाँ पर बारह सौ वर्ष पुराना पुरातात्त्विक महादेव मन्दिर मिला है। उसी मन्दिर प्राङ्गण में भगवान महादेव की विशेष अनुष्ठान, मधानी महायज्ञ का आयोजना किया जा रहा है, जिसमें नेपाल के सम्माननीय राष्ट्रपति की विशेष उपस्थिति होगी। यह महोत्सव तीन दिन (तारीख 16, 17 & 18 फरवरी) तक मनाया जायेगा। इस पावन अवसर पर सुन्दर देश की नगरी मौलापुर चलने और मधानी महायज्ञ में सहभागी बनने का आमंत्रण है। जहाँ पर दिन में सम्मानीय राष्ट्रपति की उपस्तिथि में महादेव की आराधना की जायेगी और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें खूब मस्ती और धमाल होगा। इस आयोजन के लिए विशेष धन्यवाद माननीय प्रभु साह ज्यु को दिया जाता है। साथ ही आयोजक मौलापुर नगरपालिका और एस.राज प्रोडक्शन्स को भी धन्यवाद दिया जाता है। कार्यक्रम स्थल पुरातात्विक महादेव मंदिर प्रांगण, मौलापुर, पतौरा, रौतहट है। रौतहट जिला के मौलापुरस्थित इस मन्दिर में 2076 फागुन 6 गते (18 फरवरी 2020) को होने वाले मधानी महायज्ञ के अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए महायज्ञ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए आप सभी का हार्दिक आमंत्रण है।

Related posts

शिक्षकों ने बांटे छात्रों के बीच गर्म कपड़े

admin

मीडिया कर्मी के ऊपर हुये हमले में सीएम व पीएम को संबोधित करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपाकर उचित कार्यवाही करने की माँग

admin

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर स्थित हाई स्कूल पर कोरोना वायरस को लेकर मुखिया अर्चना देवी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई

admin

Leave a Comment