करगहर रोहतास
प्रखंड अंतर्गत कुसहीं गांव में मंगलवार को क्षेत्र में शिक्षा के प्रति समर्पित समाजसेवी रामायण राय की नौवीं पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर प्रतिमा परिसर में उन्होंने पौधा रोपण कर ट्रीगर स्प्रे से सिंचाई की ।
तत्पश्चात वे कार्यक्रम स्थल पर बने मंच पर पहुंचे ।
उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं , जनप्रतिनिधियों व आम लोगों का अभिवादन किया । इस बीच कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगों ने जिंदाबाद के नारे लगाए लेकिन अभिवादन के बाद मुख्यमंत्री उपस्थित लोगों का संबोधन करने के बदले मंच से नीचे उतरने के लिए मुड़ गए । इस बीच पटना से मुख्यमंत्री के साथ आए ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी और जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी अभी मंच की सीढ़ियों पर उपर चढ़ ही रहे थे कि मुख्यमंत्री को तेजी से वापस आते देख दोनों मंत्री नीचे की ओर मुड़ गए । तभी मंच से घोषणा की गई कि कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री जी को शामिल होना है ऐसी स्थिति में समयाभाव के कारण जाना पड़ रहा है ।
इस बीच मंच पर उपस्थित ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार , श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, पूर्व विधायक ललन पासवान , श्याम बिहरी सिंह और संतोष निराला ने समाजसेवी रामायण राय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में शिक्षा का लौ जलने के लिए आजीवन समर्पित रहे रामायण बाबू । उनके द्वारा स्थापित विद्यालयों से शिक्षा लेकर निकले छात्रों ने प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने का कार्य किया है । उन्होंने कहा कि ऐसे महान विभूति की परिकल्पनाओं और क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने की सोच जीवंत है। वे आज भी प्रासंगिक हैं और भविष्य में भी रहेंगे । उनकी नौवीं पुण्यतिथि पर आ कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामायण राय के पुत्र तथा बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश राय ने किया ।
मौके पर बद्री भगत , अजय कुशवाहा, विंदा चंद्रवंशी, सविता नटराजन, विनोद राय ,अनिल राय , मदन कुमार कुशवाहा, रमाकांत सिंह ,उषा पटेल आदि शमिल थे ।