ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पहले दिन संत कबीर महाविद्यालय में दो पालियों में कराया गया प्रशिक्षण

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर :-लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान केन्द्रों पर उपयोग होने वाले ईवीएम मशीनों की कमिशनिंग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के दिनांक 22 अप्रैल, 25 अप्रैल तथा 02 मई को होने वाले प्रशिक्षण के पहले दिन संत कबीर महाविद्यालय में वरीय उपसमाहर्ता सह जिला प्रशिक्षण कोषांग की नोडल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी के निर्देशन में दो पालियों में कराया गया। प्रथम पाली में हसनपुर, रोसड़ा, कल्याणपुर, वारिसनगर एवं समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्रों तथा द्वितीय पाली में उजियारपुर,मोरवा, सरायरंजन, विभूतिपुर एवं मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण का संचालन मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव के नेतृत्व में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के द्वारा किया गया।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि ईवीएम को मतदान के लिए तैयार करने की प्रक्रिया को ईवीएम कमिशनिंग कहा जाता है जो निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है जो टीम भावना एवं समय निष्ठता से किया जाने वाला कार्य है।इस पर ही मतदान निर्बाध संपन्न हो पाना निर्भर है। समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा जो खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है जहां 7 मई को चुनाव होना है वहीं समस्तीपुर एवं उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है। ईवीएम कमिशनिंग कार्य विधानसभावार 20 टेबुलों पर किया जाना है।

कमिशनिंग कार्य में प्रयोग किए जाने वाले सभी सीलिंग पेपर पर आर०ओ०,ए०आर०ओ०, अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाची अभिकर्ता का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है तथा सभी प्रकार के पिंक पेपर सील एवं एड्रेस टैग की क्रम संख्या संबंधित पंजी में प्रतिदिन संधारित करेंगे। कमिशनिंग करने हेतु सर्वप्रथम बी०यू० के एक्रिलिक शीट को सूखे कपड़े से साफ करेंगे तथा बी०यू० के थम्ब व्हील को सेट करेंगे एवं एक्रिलिक शीट को खोलकर बैलेट पेपर सेट करेंगे उसके बाद एक्रिलिक शीट को बंद कर दोनों तरफ से धागे से बांधकर एड्रेस टैग लगाकर चपड़ा से सील करेंगे। और एड्रेस टैग को सेलो टेप से चिपका देंगे। बी०यू० के ऊपरी एवं निचले हिस्से में एड्रेस टैग लगाकर चपड़ा से सील करेंगे । फिर समान क्रम संख्या वाले पिंक पेपर सील से बी०यू० की दाहिने तरफ ऊपरी एवं निचले हिस्से को सील करेंगे।सील करने में ध्यान रखेंगे की सील का कोई भाग अभ्यर्थी या स्लाइडिंग स्विच को ढके नहीं।
सी०यू० को सील करने के लिए सी०यू० के पावर पैक एवं अभ्यर्थी खंड को बंद कर एड्रेस टैग लगाकर चपड़ा से सील करेंगे। वहीं वी०वी०पैट को सील करने से पहले नई पावर पैक लगाएंगे तथा वी०वी०पैट में पेपर रोल की जांच करते हुए पेपर रोल वाले ढक्कन के दोनों साइड लाॅक को एड्रेस टैग लगाकर चपड़ा से सील करेंगे।
ईवीएम सीलिंग करने से पूर्व बी०यू०, वी०वी०पैट एवं सी०यू० को कनेक्ट करेंगे फिर वि०वी०पैट के स्वीच को ऑन करते हुए सी०यू० के स्वीच को ऑन करेंगे।सी०यू० में प्रदर्शित होने वाले समय एवं लाल बीजी लैंप की जांच करेंगे फिर बी०यू० का ग्रीन रेडी लैंप की जांच करेंगे। सी०आर०सी० की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए अभ्यर्थी की संख्या को सेट करेंगे । उसके बाद नोटा सहित प्रत्येक अभ्यर्थी को एक-एक मत डालकर बी०यू० के छपे विवरण से वी०वी०पैट की पर्ची का मिलान कर जांच करेंगे पुनः सी०आर०सी० प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए डाले गए मतों को क्लियर करेंगे।अंत में सी०यू० एवं वी०वी०पैट के स्वीच को ऑफ करेंगे और कनेक्शन छुड़ा कर बी०यू०, वी०वी०पैट एवं सी०यू० को कैरेज बाॅक्स में डालकर कैरेज बाॅक्स में एक एड्रेस टैग लगाकर चपड़ा से सील करेंगे।

प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग के डीपीओ प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मानवेन्द्र कुमार राय, डीपीओ योजना एवं लेखा नितेश कुमार, प्रशिक्षण कोषांग के सहायक प्रशासी पदाधिकारी मनोज कुमार झा, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्रीनाथ ठाकुर,पवन कुमार यादव,मणीन्द्र कुमार सिन्हा, अरुण कुमार राम, सुनील कुमार महतो, विश्वनाथ सिन्हा, मनीष चन्द्र प्रसाद, तनवीर आलम,अनुपम कुमार सिन्हा, अरुण कुमार, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह,अशोक कुमार, अमरनाथ दास, वीरेंद्र झा, राकेश कुमार, रामानुज कुमार,पवन कुमार साफी, राजेश कुमार,इफ्तेखार अहमद, एजाज अहमद अंसारी, चन्दन कुमार,अंजनी कुमार पाण्डेय, मधुप कुमार, विष्णुदेव राय, प्रमोद कुमार,जय कुमार, कौशल कुमार, अमरेन्द्र कुमार, मंगलेश कुमार, रामदयाल सिंह, नवीन चन्द्र सिंह, राकेश रंजन, मनमोहन चौधरी, संजीव कुमार, विनोद कुमार,पवन कुमार शर्मा, चन्द्रमणि कुमार, आशुतोष कुमार झा सहित अन्य सभी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

Related posts

1 अप्रैल से 45 वर्ष के ऊपर सभी लोगों को लगेगा कोरोना का टीका—– सीएस

ETV News 24

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के बख्तियारपुर निवासी अमित की पत्नी खुश्बु रानी ने BPSC(TRE) परिक्षा मे सफलता पाकर इतिहास रच दिया

ETV News 24

बिक्रमगंज में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौके पर हुई मौत

ETV News 24

Leave a Comment