ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में 500 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर में 500 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी हैं। ताज़ा मामला
शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के जाखड़ धर्मपुर पंचायत के महिसर चौर में मंगलवार को गेहूं की फसल में आग लग गयी। आग से करीब 500 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।किसानों को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। बाद में रोसरा और शिवाजी नगर की दमकल टीम ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग ने किसानों को हताश कर दिया है। क्योंकि गेहूं की फसल कटाई के लिए लगभग तैयार थी लेकिन आग लगने की घटना ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।बताया जाता है कि दोपहर करीब तीन बजे लोगों ने अचानक महिसर चौर में गेहूं की फसल में आग लगी देखी। शोर मचाने पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने सबसे पहले आग पर काबू पाया। लेकिन वे सफल नहीं हुए। बाद में मामले की सूचना शिवाजी नगर थाने और रोसरा थाने को दी गयी। रोसरा व शिवाजी नगर से आये अग्निशमन दस्ते ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि आग किसी किसान द्वारा खेत में बीड़ी या सिगरेट फेंकने के बाद निकली चिंगारी से लगी।शिवाजी नगर और आसपास के इलाकों में लगी आग से 50 से ज्यादा किसानों की फसल जलकर राख हो गई। घटना को लेकर किसान ने स्थानीय प्रखंड प्रशासन को आवेदन भी दिया है। प्रखंड प्रशासन का कहना है कि सरकारी प्रावधान के तहत सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।

Related posts

हरियाणा में मजदूर की हुई मौत ,शब घर पहुंचते ही परिवार में मचा कोहराम

ETV News 24

धर्मेंद्र राय ने बलिया पंचायत के मुखिया पारस राय को बलिया के तमाम जनता के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की

ETV News 24

प्रखंड क्षेत्र में शौर्य यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत

ETV News 24

Leave a Comment