ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम लूट का मास्टरमाइंड भोपाल से गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर शहर के रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम में 10 किलो से अधिक आभूषण लूटकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं. 28 फरवरी की रात करीब 8 बजे आठ लुटेरों ने समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम से 10 किलो से अधिक आभूषण लूटकर भाग गये थे।शोरूम मैनेजर दिलीप कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया. एफआईआर के मुताबिक, 28 फरवरी की रात लुटेरों ने हथियार के बल पर 10 किलो से अधिक, काउंटर से 1.41 लाख रुपये और ग्राहक से 6 लाख रुपये लूट लिए थे. सोने और हीरे के आभूषणों की कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये आंकी गई है. बदमाश आभूषण दो बैग में भरकर ले गए थे।पुलिस ने अब इस लूटकांड के मास्टरमाइंड रवि रंजन सिंह उर्फ ​​रामी उर्फ ​​रम्मी उर्फ ​​रमिया को गिरफ्तार कर लिया है. लूट की घटना 28 दिन पहले हुई थी. एसटीएफ की विशेष टीम ने समस्तीपुर पुलिस की मदद से भोपाल के इंद्रपुरी से गिरफ्तारी की. वह भोपाल में किराये के फ्लैट में रहता था।इसे लेकर पुलिस रविवार तक समस्तीपुर पहुंच जायेगी. हालाँकि, जिला पुलिस रामिया की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करने से कतरा रही है. साथ ही पुलिस टीम द्वारा इसपर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी हैं. रमिया पिछले कुछ वर्षों के दौरान बिहार के साथ-साथ झारखंड में भी सोना लूट कांड में शामिल था. झारखंड पुलिस को भी उसकी लंबे समय से तलाश थी. बिहार सरकार ने रामिया पर 3 लाख रुपये का इनाम भी रखा था।

Related posts

ताजपुर में ट्रक की ठोकर से एक महिला की मौत,पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंपा

ETV News 24

मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

ई-कॉमर्स से हो रही सामानों की खरीदारी

ETV News 24

Leave a Comment