ETV News 24
Otherबिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर के संवेदनशील बूथों पर तैनात रहेंगे अर्द्धसैनिक बल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासनिक महकमा युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन विभाग महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों का चयन करने में जुटा है।सेक्टर अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की टीमें जिलों में सर्वेक्षण कर रही हैं और महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों की पहचान कर रही हैं। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह के अनुसार हर महत्वपूर्ण बूथ पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी।जहां फोर्स की कमी है वहां माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए जाएंगे तथा वेबकास्टिंग व वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाएगी।आयोग से आवश्यकतानुसार अर्धसैनिक बलों की तैनाती करने को कहा गया है। जिले में अर्धसैनिक बलों की कुल 30 से 35 कंपनियां आने की उम्मीद है। गंभीर के अलावा हर मतदान केंद्र पर हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। डीएम ने कहा कि मतदाता भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कर सकें, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी।इस प्रकार क्रिटिकल बूथों का चयन किया गया है। क्रिटिकल मतदान केंद्रों के चयन के लिए सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने कई बिंदुओं पर सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की है। यह निर्धारित करने के लिए एक सर्वेक्षण आयोजित किया गया था कि किन मतदान केंद्रों पर पहले चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने या बाधित करने वाली घटनाएं हुई थीं। मतदान केंद्र से जुड़े मतदाताओं को दबंगों और आपराधिक किस्म के लोगों द्वारा डराया-धमकाया जाता है।

Related posts

युवा प्रदेश अध्यक्ष के सहरसा पहुँचने पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया जोरदार भव्य स्वागत

ETV News 24

कुल प्रजनन दर में कमी के लिए सामूहिक सहभागिता जरुरी: सिविल सर्जन

admin

आपसी जमीन रंजिश विवाद में ठीकेदार को मारकर किया घायल

ETV News 24

Leave a Comment