ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में बनाया जा रहा था नकली विदेशी शराब, बोतल, स्प्रीट, रैपर बरामद

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर ज़िले के मुसरीघरारी थाने की पुलिस द्वारा गूप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर मुसरीघरारी थानान्तर्गत ग्राम – फतेहपुर वार्ड नं0-05 स्थित शराब कारोबारी उमेश कुमार उर्फ ननकी के घर से बड़ी मात्रा में नकली विदेशी शराब बनाने के दौरान 600 लीटर स्प्रीट के साथ-साथ शराब के निर्माण में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के वस्तुओं को बरामद किया गया।शराब कारोबारी उमेश कुमार उर्फ ननकी के घर में बने अन्डरग्राउण्ड तहखाना में नकली शराब का निर्माण कर रहे तीन करोबारियों को किया गया गिरफ्तार। नकली शराब के निर्माण में शराब कारोबारी कलकाता के बड़ा बाजार से स्प्रीट मंगवाते थे। गैंग का पर्दाफाश करते हुये कई व्यक्तियों को नामजद एवं गिरफ्तार किया गया हैं।पुलिस को सूचना मिली की मुसरीघरारी थाने के ग्राम – फतेहपुर निवासी वार्ड नं0-05 के शराब कारोबारी उमेश कुमार उर्फ ननकी पिता – राजू सिंह अपने निर्माणाधीन पक्का के मकान में अपने सहयोगीयों के साथ मिलकर स्पिरिट से नकली विदेशी शराब का निर्माण करते है तथा निर्मित नकली शराब को कहीं ले जाने के लिए योजना बना रहे है।उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु मुसरीघरारी थाने की पुलिस टीम द्वारा उक्त जगह पर छापामारी किया गया है। जहाँ से शराब कारोबारी उमेश कुमार उर्फ ननकी के निर्माणाधीन मकान के पूर्व कोना में बने अन्डरग्राउण्ड कमरे से नकली शराब का निर्माण कर रहे तीन के साथ कुल – 100 ली0 स्पिरिट के साथ शराब बनाने के दौरान उपयोग में आने वाले रैपर, ढक्कन, 750 एम0एल0 का प्लास्टिक का खाली बोतल एवं अन्य समान बरामद किया गया है।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार शराब माफियाओं के द्वारा बताया गया कि ये लोग मिलकर स्पिरिट से नकली विदेशी शराब का निर्माण करते है तथा उसके बोतल पर नकली स्टीकर एवं ढ़कन लगाकर असली दामों पर बेच देते है। शराब बनने में लगने वाले सभी उपयोगी समानों को गैंग के अलग-अलग लोग उपलब्ध करवाते है एवं इसी माध्यम से नकली शराब बनाकर ये लोग शराब करोबारियों को शराब बेचते है।ये लोग ये नकली शराब बनाने का कार्य पिछले 01 वर्ष से कर रहे है। जब शराब का डिमांड मार्केट में ज्यादा बढ़ जाता था तो ये लोग जैसे तैसे शराब का निर्माण कर शराब करोबारियों को उपलब्ध करवाते थे। इस गैंग में शामिल कुल 18 व्यक्तियों में से 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।गिरफ्तार अपराधकर्मी में उमेश कुमार उर्फ ननकी, उम्र 37 वर्ष, पे० – स्व० राजु सिंह, सा० – फतेहपुर वार्ड नं0–05, नरसिंगस्थान, थाना – मुसरीघरारी जिला- समस्तीपुर, रूपेश कुमार पे० – जालेश्वर सिंह, सा०- फतेहपुर वार्ड नं0-05, नरसिंगस्थान, थाना – मुसरीघरारी जिला- समस्तीपुर, देवेन्द्र पासवान पे० – नागेन्द्र पासवान सा० – कवारी वार्ड नं0 – 10 थाना – बलिगॉव जिला वैशाली, मो० चाँद पे0 मो० शमशुल सा० पानी टंकी वार्ड नं0-07, थाना – ताजपुर, जिला- समस्तीपुर, संतोष कुमार उर्फ अवधेश कुमार पे० – सूर्यनारायण कापड़ सा० गुनाही बसही थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर, राजनारायण पे0- सत्यनारायण राय सा० मकन्दपुर थाना कर्पूरीग्राम जिला समस्तीपुर, मनिष कुमार पे० रामउदेश राय सा० वरूणा रसलपुर वार्ड नं0-08, थाना- सरायरंजन जिला समस्तीपुर, कृष्णा कुमार सहनी पे० वैधनाथ सहनी सा० रूदहा सनाठी थाना बोचहा जिला मुजफ्फरपुर शामिल हैं।छापेमारी के दौरान बरामदगी प्लास्टिक के 20 लीटर वाला पानी का जार में भरा हुआ स्पिरिट जैसा तरल पदार्थ कुल 20 जार, एक ब्लू रंग का प्लास्टिक का 200 लीटर वाला ड्रम में आधा भरा हुआ स्पिरिट जैसा तरल पदार्थ, एक उजला रंग के बोरा में 750 एम0एल0 का प्लास्टिक का खाली 63 बोतल 04. एक उजला रंग के बोरा में 750 एम0एल0 का प्लास्टिक का खाली 80 बोतल 05. एक उजला रंग के बोरा में 375 एम0एल0 का शीशा का खाली 81 बोतल, दो लीटर वाला प्लास्टिक के पानी बोतल में करीब 100 एम0एल0 मटमैला कलर का तरल पदार्थ, दो उजला रंग का बोरा में 750 एम0एल0 का प्लास्टिक का खाली 80 बोतल, अन्य समान।

Related posts

रिश्वत लेने के आरोप में समस्तीपुर रेलवे कारखाना एसएसई को सीबीआई ने दबोचा

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता गांव के बाराती में जयमाला के दौरान गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में हत्यारोपी लड़की का भाई व उसका एक दोस्त ही निकला

ETV News 24

सीबीएसई की 12 वीं परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक लाकर आंचल शर्मा बनी अनुमंडल टॉपर

ETV News 24

Leave a Comment