ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर रिलायंस ज्वैलर्स लूट कांड मामला में बड़ी अपडेट

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर के रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम में आठ करोड़ रुपये के आभूषण की डकैती को 20 दिन बीत चुके हैं! पुलिस के दावे जमीनी हकीकत बयां करते हैं! घटना के तुरंत बाद पुलिस ने गिरोह की पहचान करने का दावा किया था!जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा! लेकिन बदमाश अभी तक पकड़ा नहीं गया है।हालांकि पुलिस ने कई लोगों को उठाकर पूछताछ की है!लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है!इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं!हालांकि एएसपी संजय पांडे का दावा है कि वह जल्द ही लूट में सफल होंगे।गिरोह की पहचान कर ली गई है।जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।हालांकि, पुलिस सूत्रों ने कहा कि पुलिस अब बदमाशों के बाहर आने का इंतजार कर रही है।ताकि उसे आसानी से पकड़ा जा सके। ऐसी भी चर्चा है कि लूट के बाद बदमाश नेपाल क्षेत्र में छुपे हुए हैं।जिला पुलिस और राज्य एसटीएफ की एक टीम ने बदमाशों के करीब पहुंचने के लिए जिले के एक कुख्यात अपराधी के साथ-साथ मोकामा के एक गैंगस्टर से पूछताछ की है, जो समस्तीपुर मंडल कारा के साथ-साथ पटना के बेउर जेल में बंद है।कहा जाता है कि वे इसके सरगना हैं और उन्होंने कई डकैतियां की हैं।खासतौर पर सोने के कारोबारी उनके निशाने पर रहे हैं।अब राज्य के अलावा दूसरे राज्यों के भी बड़े अपराधियों से हो चुका है माना जा रहा है कि इस घटना में इस अपराधी ने लाइनर की भूमिका निभाई है! जबकि बाहरी अपराधियों के जरिये इस घटना कांड कौन जाम दिलाया गया है। चुकी घटना के दौरान कई अपराधी मुंह खोले हुए थे जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि वह बाहर के होंगे।जबकि तीन अपराधी ने मुंह बांध रखा था! जिसे यह माना जा रहा है कि तीनों अपराधी समस्तीपुर के रहने वाले हैं।समस्तीपुर एएसपी संजय पांडे ने बताया कि घटना को पेशेवर अपराधी ने अंजाम दिया है।कुछ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान की गई है!जिला पुलिस की विशेष टीमों के साथ राज्य एसटीएफ की टीमें लगातार काम कर रही हैं।गिरोह की पहचान कर ली गई है और जल्द ही संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुये आतंकी हमले में बिहार के दो सी0आर0पी0एफ0 जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, जताई गहरी शोक संवेदना

ETV News 24

ताजपुर में दिनदहाड़े csp संचालक को गोली मारकर 2.3 लाख रुपया लुटा

ETV News 24

एसडीएम ने काराकाट में बैठक कर मतदाता सूची के कार्यो में तेजी लाने का दिया निर्देश

ETV News 24

Leave a Comment