ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में सीएसपी संचालक से लूट के दौरान बदमाश को ही लगी गोली

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर में बदमाशों ने सीएसपी संचालक विकास कुमार झा पर फायरिंग कर ₹60,000 का बैग छीन लिया। इस दौरान विकास के सीने में छर्रे लगे। फायरिंग के दौरान एक बदमाश दीपक कुमार को पंजरे में गोली लग गई। प्राथमिक उपचार के बाद दीपक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। विकास का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पूरी घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तपुर मोइन स्थित छबरबन्ना के पास की है। मामले में एसपी विनय तिवारी ने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार एक सीएसपी संचालक से 60 हजार रुपये लूट लिये। इस क्रम में बदमाशों ने तीन रांउड गोली चलायी जिससे एक लुटेरा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।जख्मी सीएसपी संचालक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा हैजबकि जख्मी लुटेरा को डीएमसीएच भेजा, लेकिन परिजन उसे पटना ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, बासुदेवपुर गांव निवासी कुमार झा के पुत्र विकास कुमार मुसेपुर देवी स्थान के पास सीएसपी चलाते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि शाम में सीएसपी बंद कर वे बासुदेवपुर स्थित अपने घर जा रहे थे। वे कुछ ही दूर गये थे कि सुनसान जगह देख बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेरने के बाद गोली मार रुपये वाला बैग लूट लिया। बैग में 60 हजार रुपये थे। ग्रामीणों ने बताया कि बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की। हालांकि गोली उनके शरीर को छूते हुए निकल गयी। लेकिन एक गोली लुटेरों के साथी को ही लग गयी।
जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी लुटेरा की पहचान मुक्तापुर गांव के हरिनंदन राय के पुत्र दीपक कुमार राय के रूप में हुई है। उसके पेट में गोली लगी है जिससे उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। प्रशिक्षु डीएसपी व थाना अध्यक्ष नीतीशचंद्र धारिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related posts

कड़ी धूप के बाद भी महिलाओं में दिखा उत्साह

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लेकर 11000 की बिछाई गई

ETV News 24

प्रधानमंत्री जी का पत्र वितरण किया

ETV News 24

Leave a Comment