ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर के कई पुलिस कर्मी पर गाज गिरने की संभावना

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर एसपी ने चार पुलिस उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है. उन्होंने इस संबंध में जिला आदेश जारी कर दिया है. दलसिंहसराय थाने में लंबे समय से पदस्थापित अपर पुलिस पदाधिकारी शंभूनाथ सिंह का तबादला कल्याणपुर थाने में बतौर थानेदार कर दिया गया है. दलसिंहसराय थाने में तैनात पुष्पलता कुमारी को दलसिंहसराय थाने का अपर थानेदार बनाया गया है।वहीं नगर थाने में कार्यरत एसआई चंद्रभूषण कुमार को अपर पुलिस पदाधिकारी कल्याणपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा मो. मोजज्जमील का तबादला नगर थाने में एसआई के पद पर कर दिया गया है. दलसिंहसराय के अपर थानाध्यक्ष शंभू नाथ सिंह पर इलाके के लोगों ने गंभीर अपराध का आरोप लगाया है. शिकायत मिलने पर एसपी विनय तिवारी ने लंबे समय से दलसिंहसराय थाने में पदस्थापित शंभूनाथ सिंह को हटा कर कल्याणपुर थाने भेज दिया।दूसरी ओर समस्तीपुर शहर में करोड़ों के आभूषण लूट की घटना के बाद नगर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की जा रही है. हॉक्स टीम के पुलिसकर्मियों की गतिविधियों पर भी नजर रख रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान फिलहाल घटना के खुलासे पर है. जहां संभाग से लेकर मुख्यालय तक के वरिष्ठ अधिकारी रोजाना निगरानी में हैं. सूत्रों की मानें तो समीक्षा के बाद कई पर गाज गिरने की संभावना है।समस्तीपुर एसपी ने शहर और आसपास के बाजारों में अपराध पर नियंत्रण के लिए टाइगर मोबाइल की तर्ज पर हॉक्स टीम नामक टीम का गठन किया. हर थाने में कई टीमें बनाई गईं. ताकि वे सभी व्यापारियों के संपर्क में रहते हुए बड़े प्रतिष्ठानों की निगरानी कर सकें।प्रत्येक घटना के बाद, हॉक्स तुरंत घटनास्थल पर पहुंच सकते हैं. इसके बावजूद अपराधी इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर शाम में आसानी से शहर से भाग गये, जिसका पुलिस आज तक पता नहीं लगा पायी है।

Related posts

समस्तीपुर शहर के ऐतिहासिक पटेल मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री सह समस्तीपुर जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने झंडा फहराया

ETV News 24

पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान

ETV News 24

भीड़ में विधायक के पॉकेट से उड़ाया चोरों ने एक लाख रुपए

ETV News 24

Leave a Comment