ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में जल्द खुलेंगे दो नए पुलिस थाना

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए समस्तीपुर जिले में दो नये थाने खोलने का निर्णय लिया गया. क्षेत्र की समीक्षा के बाद पुलिस प्रशासन ने सरायरंजन के मोरवा और नरघोघी में थाना खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. इन दोनों क्षेत्रों में कानून व्यवस्था नियंत्रण और अपराध नियंत्रण बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं क्षेत्र में थाने खुलने के बाद पुलिस को कानून व्यवस्था लागू करने और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी. एएसपी संजय कुमार पांडे ने कहा कि सरायरंजन के नरघोघी और मोरवा में थाना खोलने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है. मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद थाना खोला जाएगा। इससे कानून व्यवस्था बनाये रखने में मदद मिलेगी।मोरवा प्रखंड में 18 पंचायतें हैं. वर्तमान में मोरवा प्रखंड में कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण की जिम्मेदारी हलई एवं ताजपुर थाने की है. कुछ हिस्सा मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में भी पड़ता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हलई ओपी के मोरवा में 10 तथा ताजपुर में आठ पंचायतें हैं। जबकि दो पंचायत का कुछ हिस्सा मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में है।सरायरंजन के नरघोघी में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज हैं. यहां एक पारा -मेडिकल संस्थान भी है. वर्तमान में नरघोघी एवं मेडिकल कॉलेज का क्षेत्र नगर पंचायत में है. जबकि विधि व्यवस्था सरायरंजन थाना द्वारा बनाये रखा जाता है. नरघोघी में थाना बनने से पुलिस आसपास के झखड़ा, नरघोघी, अख्तियारपुर, भोजपुर, उदयपुर, खजुरी, मनिका, मानिकपुर, जगदीशपुर आदि इलाकों पर आसानी से नजर रख सकेगी। नरघोघी सरायरंजन थाने से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Related posts

15 अगस्त को ले साफ-सफाई जोरों पर

ETV News 24

मकान के तहखाने में रखी गई गांजा व 140 पेटी शराब, पुलिस ने छापामारी किया ,दो को गिरफ्तार

ETV News 24

तैयारी अंतिम चरण में, माले जिला सम्मेलन समस्तीपुर मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में शनिवार से- सुरेन्द्र

ETV News 24

Leave a Comment