ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में राजस्व कर्मचारी पर दाखिल-खारिज और रसीद काटने में अवैध वसूली का आरोप

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के गंगापुर के राजस्व कर्मचारियों की कार्यशैली से नाराज लोगों ने सोमवार को जुलूस निकाला।उन्होंने कुछ देर के लिए गंगापुर चौक पर एनएच-28 को जाम कर दिया और राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की।आक्रोशित लोगों का कहना था कि राजस्व कर्मचारी दाखिल-खारिज और रसीद काटने में दलालों के माध्यम से अवैध रूप से पैसा वसूलते हैं।वे नियमित रूप से कार्यालय नहीं आते हैं।दलालों के माध्यम से ही काम कराएं।उन्होंने डीएम व सीओ से उक्त राजस्व कर्मचारी को निलंबित करने की मांग की. उन्होंने मांगें पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने मौके पर ही राजस्व कर्मचारी का पुतला फूंका।कार्यक्रम में मनोज राय, चंदेश्वर राय, नीरज कुमार, रामसागर राय, रामकुमार, किशन कुमार, खुशबू कुमार, नवल पासवान, संजीत राय, राहुल कुमार, एकनाथ राय, मेघू कुमार, उप मुखिया प्रेमलाल पासवान, शत्रुघ्न पासवान समेत अन्य मौजूद थे. इस संबंध में सीओ पंकज कुमार झा ने बताया कि उक्त कर्मचारी को पंचायत से हटाकर प्रखंड मुख्यालय में पदस्थापित कर दिया गया है।उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए भी पत्र लिखा गया है।इससे पहले भी उसे कई बार काम में ढिलाई बरतने की हिदायत दी गयी थी।

Related posts

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाने को ले 13 दिसंबर को बैठक

ETV News 24

कल्याणपुर रात्रि प्रहरी संजीत राय के रहते हुए उत्क्रमित उच्च विद्यालय खजूरी के नए भवन निर्माण में आग लगी विद्यालय परिसर में रात्रि प्रहरी नहीं था ग्रामीणों ने देखा ताला तोड़कर आग पर काबू पाया अन्यथा बड़ा हादसा होता

ETV News 24

मोतीपुर आदर्श पंचायत में चलाया गया लोहिया स्वच्छ अभियान

ETV News 24

Leave a Comment