ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड प्रमुख पूनम देवी की गयी कुर्सी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड में महीनों की प्रशासनिक और अदालती सुनवाई के बाद शनिवार को प्रखंड प्रमुख पूनम देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई और मत विभाजन हुआ. विशेष बैठक में 19 में से 13 पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया।इनमें से 12 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया. जबकि एक वोट अवैध घोषित किया गया. अविश्वास प्रस्ताव की बैठक उपप्रमुख गिरीश कुमार झा की अध्यक्षता, बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी वैभव कुमार व एसडीओ दिलीप कुमार की देखरेख में हुई।बीडीओ ने बताया कि निवर्तमान प्रमुख पूनम देवी बैठक से अनुपस्थित थीं।बैठक के दौरान सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लगाये गये आरोपों पर चर्चा की. बाद में मत विभाजन के दौरान 12 लोगों ने प्रमुख के प्रति अविश्वास जताते हुए उन्हें हटाने के पक्ष में मतदान किया।जबकि एक वोट अवैध घोषित किया गया।अविश्वास प्रस्ताव 12-0 से पारित हुआ. आयोग के निर्देश पर निर्धारित तिथि पर नये प्रमुख का चुनाव होगा. दिसंबर में ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसके आलोक में पहले 13 जनवरी को बैठक प्रस्तावित थी. लेकिन हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी।

Related posts

शहीद दरोगा नंदकिशोर यादव के श्रद्धांजलि में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

ETV News 24

शार्ट सर्किट से तार जलने से ट्रांसफार्मर खराब

ETV News 24

तीन जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव

ETV News 24

Leave a Comment