ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर के 230 सरकारी शिक्षकों को देना होगा इस्तीफा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर के 230 शिक्षक ऐसे हैं जिनका चयन पहले चरण के बाद दूसरे चरण में समस्तीपुर सहित अन्य जिलों के लिए अपग्रेडेड क्लास में हुआ है. पुराने स्कूल से इस्तीफा देने के बाद ही उन्हें दूसरे स्कूल में योगदान देना होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय की ओर से एक पत्र जारी किया गया है।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में जिन शिक्षकों का चयन विद्यालय शिक्षक के रूप में हुआ है, वे कार्यरत हैं. अब दूसरे चरण में स्कूल शिक्षक पद पर चयनित होने पर ऐसे शिक्षकों को पिछले स्कूल से इस्तीफा देना होगा. नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा इस्तीफा स्वीकार किये जाने के बाद ही वे दूसरे चरण में चयनित स्कूल शिक्षक के पद पर योगदान कर सकते हैं।यह भी निर्देश दिया कि किसी भी शिक्षक को बिना अपग्रेड किए बर्खास्त नहीं किया जाएगा। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 230 शिक्षक ऐसे हैं जिनका चयन पहले चरण के बाद दूसरे चरण में समस्तीपुर सहित अन्य जिलों के लिए अपग्रेडेड क्लास में हुआ है।वहीं, जिला शिक्षा विभाग दूसरे चरण के शिक्षकों को पोस्टिंग लेटर बांट रहा है।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने बताया कि दूसरे चरण में 2612 शिक्षकों को पदस्थापन पत्र दिया जा रहा है. योगदान के बाद सभी की बायोमेट्रिक जांच होनी है।

Related posts

बिक्रमगंज में बिहार के महामहिम राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर डीएम व एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

ETV News 24

समस्तीपुर में फाइनेंस कर्मी लूटकांड का खुलसा, एक अपराधी गिरफ्तार

ETV News 24

शांति-सौहार्दपूर्ण छठ संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करे प्रशासन- बंदना सिंह

ETV News 24

Leave a Comment